सोनीपत में बिना लाइसेंस बन रही थीं दवाएं, फैक्ट्री पकड़ी गई; एफडीए की टीम ने की कार्रवाई
सोनीपत में बिना लाइसेंस के चल रही एक दवा फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ है। खरखौदा के फिरोजपुर बांगर क्षेत्र में फैक्ट्री संचालित किए जाने की सूचना कई दिनों से मिल रही थी। एफडीए सोनीपत की तरफ से वरिष्ठ ड्रग कंट्रोल अधिकारी राकेश दहिया की अगुवाई में छापा मारा गया। जांच में सामने आया है कि यहां हिमाचल प्रदेश की तीन कंपनियों की दवाएं बनाई जा रही थीं।

जागरण संवाददता, सोनीपत। फिरोजपुर बांगर क्षेत्र में बिना लाइसेंस संचालित एक दवा फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। औषधि नियंत्रक विभाग (एफडीए) की टीम ने वरिष्ठ ड्रग कंट्रोल अधिकारी राकेश दहिया की अगुवाई में छापा मारकर इस अवैध फैक्ट्री को पकड़ा। यहां एंटीबायोटिक दवाओं का उत्पादन किया जा रहा था, जिसके लिए किसी भी प्रकार की वैध अनुमति नहीं थी।
राजस्थान का रहने वाला है मालिक
एफडीए टीम को कई दिनों से इस फैक्ट्री के संचालन की सूचना मिल रही थी। फैक्ट्री का मालिक मनोज राजस्थान का रहने वाला है। जोकि मौके पर नहीं था, जबकि टीम ने मौके पर सिरसा के रहने वाले योगेश को पकडा है, जोकि फैक्ट्री की देखरेख करता है।
जांच में सामने आया कि यहां हिमाचल प्रदेश की तीन कंपनियों की दवाइयां बनाई जा रही थीं। टीम ने दवा की गुणवत्ता की जांच के लिए छह सैंपल लिए हैं।
मशीनें और दवाएं सील
कार्रवाई के दौरान टीम ने फैक्टरी में मौजूद मशीनों, कच्चे माल और तैयार दवाओं को सील कर दिया। जब्त की गई दवाओं में पेंटाप्राजोल, सिफैक्जीम-200 (माइकोसेफ-एलबी 200), एजिथ्रोमाइसीन-200 (रिक-200) और एमोक्सी प्लस क्लेवम एट शामिल हैं।
इन दवाओं व उनके बाक्स पर महाराष्ट्र के मुम्बई थाने में संचालित मैक्स सेल लाइफ केयर, हिमाचल के जिला सोलन, तहसील नालागढ़ स्थित पैराडाक्स फार्मासुटिकल कंपनी के निर्माण व मार्किटिंग भी अंकित है। जोकि सीधे तौर पर संबंधित कंपनियों के भी राजस्व का नुकसान है।
देर रात तक चली जांच
एफडीए की टीम ने दोपहर एक बजे से लेकर देर रात तक फैक्टरी की जांच की। फैक्टरी से जब्त की गई दवाओं की गुणवत्ता को लेकर विस्तृत जांच की जाएगी।
जिनके सैंपल टीम की तरफ से सील किए गए हैं, ताकि जांच करवाकर यह पता लगाया जा सके कि उक्त तैयार की जा रही दवाएं गुणवत्ता के पैमाने पर कहां ठहरती हैं। अधिकारियों के अनुसार, अगर दवाएं मानकों पर खरी नहीं उतरती हैं, तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लोगों के स्वास्थ्य से सीध खिलवाड़
खरखौदा क्षेत्र में इस प्रकार से बगैर किसी लाइसेंस के दवाएं तैयार करने का मामला सामने आना एक गंभीर मामला है। इस प्रकार से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जाना गंभीर सवाल उठाता है।
बीमारी के समय जिन दवाओं को प्रयोग कर लोग स्वस्थ होने की सोचते हैं, उन्हें इस प्रकार से बगैर लाइसेंस के ही तैयार करना उनकी गुणवत्ता पर सीधे तौर पर सवालिया निशान लगाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।