Sonipat में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की 6 गाड़ियां; काबू पाने में जुटी टीम
सोनीपत के राई औद्योगिक क्षेत्र में एक प्रिंटिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने से आसपास की दो और फैक्ट्रियों को भी नुकसान हुआ। दमकल विभाग को सूचना दी गई जिसके बाद सोनीपत और गन्नौर से 6 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में राई औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग ने फैक्ट्री के साथ लगती दो अन्य फैक्ट्रियों को भी चपेट में ले लिया। वहीं, आनन-फानन में आग की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई।
इसके बाद सोनीपत व गनौर से दमकल विभाग की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने में जुट गई। फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया गया कि फैक्ट्री में प्रिंटिंग का काम होता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।