Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी AC बस सेवा शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 09:50 PM (IST)

    रोडवेज ने सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी एसी बस सेवा शुरू की है। यह बस बिना दिल्ली गए द्वारका एक्सप्रेसवे से गुरुग्राम पहुंचेगी। यात्रियों को आईएसबीटी नहीं जाना पड़ेगा। ट्रायल सफल रहा और जल्द ही नियमित सेवा शुरू होगी। इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों और कर्मचारियों को राहत मिलेगी। नवरात्रि में माता शीतला देवी मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को भी सुविधा होगी।

    Hero Image
    रोडवेज ने सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी एसी बस सेवा शुरू की है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। रोडवेज ने अब सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी एसी बस सेवा शुरू कर दी है। यह बस दिल्ली में प्रवेश किए बिना द्वारका एक्सप्रेसवे के जरिए सीधे गुरुग्राम पहुंचेगी। यात्रियों को अब दिल्ली आईएसबीटी नहीं जाना पड़ेगा। रविवार को इस रूट का ट्रायल भी किया गया, जो पूरी तरह सफल रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन में नियमित बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। इससे यात्रियों को फायदा होगा। इस रूट पर रोजाना 300 से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।

    सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी बस सेवा पहले उपलब्ध नहीं थी। बस स्टैंड से जयपुर रूट पर चलने वाली बसें ही गुरुग्राम होकर जाती हैं, लेकिन उन्हें पहले दिल्ली आईएसबीटी पर रुकना पड़ता है। यात्रियों को यहां कुछ देर रुकना पड़ता है, जिससे उनका समय बर्बाद होता है।

    नई बस सेवा शुरू होने के बाद सोनीपत से सीधे गुरुग्राम पहुंचा जा सकेगा। इससे न सिर्फ यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि रोजाना सफर करने वाले कामकाजी लोगों के लिए भी यह सुविधा बड़ी राहत साबित होगी।

    सोनीपत से गुरुग्राम के लिए पहली बस सुबह 6 बजे रवाना होगी, ताकि ऑफिस जाने वाले लोग समय पर अपनी ड्यूटी पर पहुंच सकें। जयपुर रूट पर फिलहाल छह से ज़्यादा बसें चल रही हैं। अब यात्रियों के पास सामान्य और एसी, दोनों तरह की बसों का विकल्प होगा।

    नवरात्रि में श्रद्धालुओं को मिलेगा लाभ

    नवरात्रि के दौरान गुरुग्राम स्थित माता शीतला देवी मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुँचते हैं। सोनीपत से भी श्रद्धालु इस दौरान गुरुग्राम जाते हैं। इन श्रद्धालुओं को भी सीधी बस सेवा से काफ़ी सुविधा होगी। रोडवेज विभाग का मानना ​​है कि इससे विभाग की आय में भी वृद्धि होगी।

    हालांकि, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के कारण कटरा रूट अभी भी बाधित है। सोनीपत से कटरा जाने वाली तीनों बसें फिलहाल जालंधर तक ही जा रही हैं और वहीं से वापस आ रही हैं।

    यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सोनीपत से गुरुग्राम के लिए सीधी बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इस रूट पर नियमित रूप से एसी बसें चलाई जाएँगी। ट्रायल सफल रहा है, जल्द ही सेवा शुरू कर दी जाएगी। विभाग यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ देने के लिए लगातार प्रयासरत है।

    -कर्मबीर डीआई, रोडवेज डिपो

    comedy show banner
    comedy show banner