सोनीपत में डेंगू के कहर से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, मरीजों की संख्या बढ़ी
सोनीपत जिले में डेंगू के दो नए मामले सामने आने के बाद मरीजों की कुल संख्या 29 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए जांच और निगरानी बढ़ा दी है। प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। विभाग एंटी लार्वा गतिविधियों के साथ फॉगिंग भी करवा रहा है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिले में डेंगू के दो नए मामले सामने आने के बाद कुल मरीजों की संख्या 29 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू की रोकथाम के लिए जांच और निगरानी तेज कर दी है।
विभाग की टीमों ने प्रभावित इलाकों में घर-घर जाकर सर्वे शुरू कर दिया है और लोगों को पानी इकट्ठा न होने देने, मच्छरदानी का इस्तेमाल करने और पूरी बाजू के कपड़े पहनने की सलाह दी है।
डेंगू एवं मलेरिया अधिकारी डॉ. योगेश गोयल ने बताया कि अब तक मिले सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है और स्वास्थ्य विभाग लगातार स्थिति पर नजर रखे हुए है।
जिले भर में एंटी लार्वा गतिविधियों के साथ-साथ फॉगिंग भी करवाई जा रही है, ताकि मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे स्वयं भी सतर्क रहें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।