Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat: छात्राओं को डेटिंग ऐप यूज करने की सलाह पर प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग; DU के शिक्षक पर भी लगे ये आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Suman
    Updated: Thu, 07 Dec 2023 07:48 PM (IST)

    हरियाणा के सोनीपत जिले की एक निजी यूनिवर्सिटी ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों पर केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है। दरअसल यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर ने छात्राओं को डेटिंग ऐप के जरिए चैट करने की सलाह दी थी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने डीपीपी को पत्र लिखकर केस दर्ज करने की मांग की है। डीयू के प्रोफेसर पर भी आरोप लगे हैं।

    Hero Image
    हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने जांच में इन पर लगे आरोप सही पाए।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। जिले की एक निजी यूनिवर्सिटी ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसरों पर केस दर्ज करने की सिफारिश की गई है। दरअसल, यूनिवर्सिटी की एक प्रोफेसर ने छात्राओं को डेटिंग ऐप के जरिए चैट करने की सलाह दी थी। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेणु भाटिया ने डीपीपी को पत्र लिखकर केस दर्ज करने की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर समीना डलवई पर छात्राओं को डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करने की सलाह देने का आरोप है। वहीं डीयू के प्रोफेसर अचिन विनॉय पर भी लेक्चर में हमास, फिलिस्तीन और देश विरोधी बातें कहने का आरोप है। महिला आयोग ने जांच में दोनों को देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाया था।

    ये भी पढ़ें- Sonipat News: 'मंदिरों में मत जाओ, वहां होता है अपमान...'; लहराड़ा गांव में बोले AAP विधायक राजेंद्र पाल गौतम