Weather Update: दिल्ली-NCR में एक्टिव हो रहे दो पश्चिमी विक्षोभ, 1 जून तक होगी झमाझम बारिश
दिल्ली-NCR के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार सुबह बूंदाबांदी हुई जिससे गर्मी से राहत मिली। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आगामी दिनों में दो और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होंगे जिससे तापमान सामान्य से कम रहेगा। किसानों को वर्षा से फायदा हो रहा है क्योंकि वे धान की रोपाई के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। मौसम कई दिनों से परिवर्तनशील बना हुआ है। सोमवार सुबह कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। हालांकि दिन में चिलचिलाती धूप से फिर तपन बढ़ गई। शाम को आसमान पर फिर आंशिक बादल छाने लगे।
मौसम विशेषज्ञों ने कहा कि आगामी दिनों में दो और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिससे नौतपा में लोगों को गर्मी से राहत मिली रहेगी। जिले में शनिवार रात आंधी के साथ हुई वर्षा से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई थी। सोमवार सुबह मौसम में फिर बदलाव आया और बूंदाबांदी शुरू हो गई।
लोगों ने मौसम के मिजाज को देखते हुए तेज वर्षा का अनुमान लगाया था, लेकिन कुछ देर बाद हवा चलने से बादल छंट गए। दिन में सूरज की तपन ने लोगों को परेशान रखा। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कहीं तेज हवा के साथ बारिश का पूर्वानुमान
मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए किसानों में खुशी है। किसानों का कहना है कि वह इन दिनों धान रोपाई के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं। वर्षा से धरती की प्यास बुझी है। सामान्य से कम तापमान 25 मई से शुरू हुए नौतपा 2 जून तक रहेगा। इस बार नौपता में लोगों को गर्मी का सामना नहीं करना पड़ेगा। दो दिन पहले हुई वर्षा के बाद तापमान सामान्य से करीब पांच डिग्री नीचे बना हुआ है।
आगामी दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिससे तापमान सामान्य से नीचे रहने के आसार बन रहे हैं। पहला पश्चिमी विक्षोभ 27 मई और दूसरा 30 मई को सक्रिय होगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ वर्षा का पूर्वानुमान है।
आगामी दिनों में दो और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, जिससे 27 व 28 मई और 1 जून को कुछ स्थानों पर तेज हवा और वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इस दौरान तापमान सामान्य से कम रहेगा, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। - डॉ. चंद्रमोहन, मौसम विज्ञानी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।