Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat Murder: मनाली घूमने के खर्च को लेकर हुए विवाद में हुई थी दीपक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    सोनीपत के कुराड़ गांव के पास मुरथल के युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। गिरफ्तार आरोपित गांव मुरथल निवासी गुलाब सिंह है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में मुख्य आरोपित विकास व एक अन्य की तलाश की जा रही है। रुपये के लेन-देन में दीपक की हत्या हुई।

    By Deepak Gijwal Edited By: Sonu Suman Updated: Sun, 14 Apr 2024 07:59 PM (IST)
    Hero Image
    मनाली घूमने के खर्च को लेकर हुए विवाद में हुई थी दीपक की हत्या।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। कुराड़ गांव के पास मुरथल के युवक की हत्या के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। गिरफ्तार आरोपित गांव मुरथल निवासी गुलाब सिंह है। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है। मामले में मुख्य आरोपित विकास व एक अन्य की तलाश की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दीपक के परिजन ने बताया कि विकास ने प्रेम विवाह किया था, जिसमें उनका बेटा दीपक गवाह था। बाद में विकास अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर मनाली गया था। बेटा दीपक भी अपनी परिचित (अब पत्नी) को साथ लेकर घूमने गया था। वहां पर करीब 50 हजार रुपये खर्च हुए थे, जिसमें से 20 हजार रुपये विकास उनके बेटे से मांग रहा था। इसे लेकर उनके घर आकर भी धमकाया गया था।

    9 अप्रैल को सर्फ लेने घर से निकला था दीपक

    गांव मुरथल के रहने वाले सतीश कुमार ने बताया था कि उनका बेटा दीपक (22) घर से 9 अप्रैल को कपड़े धोने का सर्फ लेकर आने के लिए निकला था। उसके बाद बेटा घर पर नहीं लौटा। उसका मोबाइल भी बंद आ रहा था। उन्होंने 10 अप्रैल को मामले की शिकायत मुरथल थाना पुलिस को दी थी।

    बाद में युवक का शव मुरथल के पास स्थित मिष्ठान भंडार के पीछे बने एक खंडहर कमरे में मिला था। शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था। जिसकी पहचान दीपक के रूप में हुई थी। पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ दी थी। दीपक की सालभर पहले शादी हुई थी और उसकी 16 दिन की बेटी है।

    गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया

    पुलिस ने मामले में जांच की तो पता लगा कि घटना के दिन दीपक अपने साथी गुलाब के साथ देखा गया था। जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुलाब सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने बताया कि विकास के साथ रुपये के लेनदेन में दीपक की हत्या की गई। मामले में विकास के साथ अमित का नाम भी सामने आया है। पुलिस दोनों की तलाश में दबिश दे रही है।

    ये भी पढ़ें- 'बुढ़ापे के आधार पर नहीं किया जा सकता आजीविका और सम्मान से जीने के अधिकार से वंचित', दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला