Deep Sidhu Profile: किसान आंदोलन में रहे, लालकिला हिंसा में आरोपी बने, जानें दीप सिद्धू के बारे में अनसुनी बातें
दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू का सुराग देने पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इसी के साथ दिल्ली पुलिस की कई टीमें दिल्ली-एनसीआर के साथ हरियाणा और पंजाब में लगातार छापेमारी कर रही थीं। उसकी पत्नी और परिवार बिहार के पूर्णिया जिले में रहते हैं।

नोएडा, आनलाइन डेस्क। सोनीपत के नजदीक सड़क हादसे में पंजाब के अभिनेता और लोकगायक दीप सिद्धू की मौत की खबर से पंजाबी सिनेजगत को काफी झटका पहुंचा। दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों में काम करने के साथ साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी थे। दीप सिद्धू मूलरूप से श्री मुक्तसर साहिब के गांव उदयकरण के रहने वाले थे। 1984 में जन्मे दीप सिद्धू का परिवार कुछ समय बाद ही गांव को छोड़ गया था। 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में जन्मे दीप सिद्धू ने लॉ की पढ़ाई की थी। दीप सिद्दू पंजाबी फिल्म जोरा 10 नंबरिया के बाद चर्चा में आए थे। जोरा 10 नंबरिया फिल्म के दो पार्ट बने थे। दूसरा पार्ट दर्शकों ने काफी पसंद किया था। अब जोरा 10 नंबरिया का तीसरा पार्ट भी तैयार किए जाने की तैयारी थी।
माडलिंग से की थी कैरियर की शुरुआत:
पंजाब के मुक्तसर जिले में अप्रैल 1984 में जन्मे दीप सिद्धू ने अपने करियर की शुरुआत माडलिंग से की थी। दीप ने ला की पढ़ाई की। वह किंगफिशर माडल हंट के विजेता रहे। मिस्टर इंडिया कांटेस्ट में मिस्टर पर्सनेलिटी का खिताब भी जीता। साल 2015 में उसकी पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी। हालांकि दीप 2018 में आई फिल्म जोरा दास नंबरिया से मशहूर हुए, जिसमें उनका किरदार गैंगस्टर का था।
..
अंग्रेजी में बात करने से आए थे चर्चा में:
दीप सिद्ध् को किसान संगठनों के प्रमुख नेताओं ने दिल्ली बार्डर पर बोलने का मौका नहीं दिया। दीप सिद्धू सोशल मीडिया के जरिए ही इन किसान नेताओं के फैसलों पर सवाल उठाते रहे हैं। किसान आंदोलन के दौरान वे चर्चा में तब आए, जब एक पुलिस अधिकारी से अंग्रेजी में बहस कर रहे थे। उनके इस वीडियो को बाद में फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा, 'गरीब भूमिहीन किसान, जिनके लिए लोग रो रहे हैं।' जिसके बाद उनकी खूब चर्चा हुई।
दिल्ली हिंसा मामले में हुए थे गिरफ्तार
26 जनवरी को दिल्ली के लाल किला पर हुई व्यापक हिंसा मामले में आरोपित बनाए गए दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने चंडीगढ़ के पास जीरकपुर से गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा था कि पूछताछ में दीप सिद्धू से लाल किला हिंसा मामले में कई अहम खुलासे होने की उम्मीद थी। उसने एक वीडियो जारी कर दावा किया था कि अगर उसने मुंह खोला तो कई चेहरे बेनकाब हो जाएंगे। वहीं, दीप सिद्धू की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के पीआरओ चिन्मय विस्वाल ने कहा था कि दीप सिद्धू की तस्वीरें सार्वजनिक थीं और उस पर एक लाख रुपये का इनाम भी था। वहीं, दीप सिद्धू को लेकर खुलासा हुआ था कि वह पंजाब से बिहार के पूर्णिया जिले में भागने की कोशिश में था। दरअसल, उसकी पत्नी और परिवार बिहार के पूर्णिया जिले में रहते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।