Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: घर से बुलाकर लाए दोस्त, कहासुनी हुई तो नुकीले हथियार से किया जानलेवा हमला

    By Dharampal AryaEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Sun, 15 Jan 2023 02:20 PM (IST)

    Sonipat News सोनीपत के गांव सबौली में एक आरोपी का ननिहाल है यहां लेकर आने के बाद हमला किया गया। आरोपित दिल्ली के नांगलोई निवासी युवक को बुलाकर लेकर आ ...और पढ़ें

    Hero Image
    Sonipat News: घर से बुलाकर लाए दोस्त, कहासुनी हुई तो नुकीले हथियार से किया जानलेवा हमला

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। दिल्ली के नांगलोई से गांव सबौली में आए युवक को कहासुनी के बाद उसके साथियों ने ही नुकीले हथियार से हमला कर घायल कर दिया। युवक की गर्दन, पेट व हाथ पर जानलेवा हमला किया गया है। युवक को गंभीर हालत में दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने युवक के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के नांगलोई स्थित लक्ष्मी पार्क ब्लाक जी गली नंबर-1 निवासी पदम सिंह ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि उनके बेटे अमित (30) को उसके दोस्त अजय व आशीष घर से बुलाकर ले गए थे। अमित को उसके दोस्त गांव सबौली लेकर आए थे। यहां पर अजय का ननिहाल है।

    यहां आने के आने के बाद शुक्रवार को अमित और अजय की कहासुनी हो गई। जिस पर अजय ने उसके बेटे पर नुकीले हथियार से हमला कर दिया। उन्होंने उसके बेटे गले, दोनों हाथ व पेट में वार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। बाद में अजय के मामा संजय ने उसके बेटे को नरेला के सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र अस्पताल में भर्ती कराया।

    जहां उसे गंभीर हालत के चलते दिल्ली के रोहिणी स्थित बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत हालत नाजुक है। पुलिस ने पदम सिंह के बयान पर हत्या की कोशिश समेत अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच कर रही है।

    कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने कहा कि दिल्ली निवासी व्यक्ति ने बेटे पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। घायल के दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कर ठोस कार्रवाई की जाएगी।