Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 12 Aug 2020 05:44 PM (IST)

    पुलिस ने कुणाल के अलावा कार सवार पानीपत के इसराना निवासी काला को भी गिरफ्तार कर लिया है। घायल कुणाल को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया है।

    सोनीपत में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। गोहाना रोड बाईपास पर बुधवार को दोपहर करीब चार बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश देवड़ू रोड सोनीपत निवासी कुणाल को गोली लग गई। पुलिस ने कुणाल के अलावा कार सवार पानीपत के इसराना निवासी काला को भी गिरफ्तार कर लिया है। घायल कुणाल को नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाहरी गांव में दो महीने पहले शराब ठेके पर दो दोस्तों को गोली मार दी गई थी। इनमें एक की मौत हो गई थी। इस घटना में देवडू के शातिर बदमाश कुणाल का नाम सामने आया था। कुणाल 25 हजार का इनामी था। वह घटना के बाद से फरार चल रहा था। बुधवार को सीआइए-1 को सूचना मिली कि कुणाल में कार में सवार होकर अपने एक साथी के साथ दिल्ली से आ रहा है। इसके चलते राई में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की गई।

    पुलिस के अनुसार, कुणाल अपनी कार से बैरीकेड्स को गिराकर भाग निकला। पुलिस उनके पीछे लग गई। कुणाल अपनी कार लेकर मुरथल चौक से आगे गोहाना बाईपास की ओर मुड़ गया, लेकिन यहां पुलिस और सीआइए की टीम ने उसको घेर लिया। खुद को घिरा देख कुणाल ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कुणाल को गोली लगी और पुलिस ने उसे और उसके साथी काला को काबू कर लिया। गोली लगने से घायल कुणाल को पुलिस ने नागरिक अस्पताल में दाखिल कराया है। पुलिस के अनुसार, कुणाल पर हत्या के दो, जानलेवा हमले के तीन और लूट के दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी मौके पर जांच कर रहे हैं।

    राष्ट्रीय शूटर से लूटपाट करने वाला गिरफ्तार

    वहीं, पुलिस ने राष्ट्रीय स्तर के शूटर से लूटपाट करने वाले को गिरफ्तार कर लिया है। वह शूटर की मोटरसाइकिल, एयर पिस्टल और कारतूस लूटकर भाग गए थे। पुलिस ने उसके साथियों को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल के कागजात को पहले ही बरामद कर लिया था। पुलिस ने बताया कि 18 जून को आशीष निवासी भटाना जफराबाद ने थाना सदर में शिकायत दी थी कि लुटेरों ने किलोहडद के पास हथियारों के बल पर एयर पिस्टल, कारतूस व मोटर साइकिल की आरसी छीनकर ले गये है।