Sonipat Crime: नशे के लिए 200 रुपये न देने पर की चचेरे भाई की हत्या, बहस के बाद मार दिया था थप्पड़; बदले में चाकू घोंपा
सोनीपत के सुंदर सांवरी में एक युवक ने चंद रुपयों के लिए अपने चचेरे भाई की हत्या कर दी। रुपयों के लेनदेन को लेकर बहस के दौरान चचेरे भाई ने आरोपित को थप्पड़ मार दिया था और आरोपी ने गुस्से में आकर बदले में भाई को चाकू घोंप दिया। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। शहर के सुंदर सांवरी की ढेहा बस्ती में एक युवक ने रुपये न देने पर चचेरे भाई की छाती में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के बाद वह फरार हो गया। आरोप है कि वह नशे के लिए रुपये मांग कर रहा था। मना करने पर वारदात को अंजाम दिया।
रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच दिन में भी झगड़ा हुआ था। इसके बाद स्वजन ने दोनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया था। आरोपित ने रात को फिर से रुपये मांगे। विरोध करने पर चाकू से दिल के पास वारकर उसे मौत के घाट उतार दिया।
क्या है पूरा मामला?
मृतक गाड़ियों के शोरूम पर वॉशिंग का काम करता था। फिलहाल पुराना शहर चौकी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ ही घंटों में आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
ढेहा बस्ती के रहने वाले सोनू कश्यप ने पुलिस को बताया कि सोमवार को उसके छोटे भाई विजय (29) और चचेरे भाई आशु के बीच रुपये के लेनदेन को लेकर कहासुनी हो गई। इस पर उनकी पत्नी ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया।
चाकू लगने के बाद नाली में गिर गया विजय
सोनू ने बताया कि रात को उसका भाई विजय अपने दोस्त मोनू के साथ पवन की दुकान के निकट खड़ा था। इसी दौरान चचेरा भाई आशु वहां पहुंच गया। वह फिर से उसके साथ झगड़ा करने लगा। विरोध करने पर उसने चाकू निकालकर छाती में मार दिया। चाकू लगने के बाद विजय नाली में गिर गया। आशु मौके से फरार हो गया। उसने तुरंत अपने भाई को संभाला।
स्वजन के साथ उसे अस्पताल लेकर गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची ने फिंगर प्रिंट्स व अन्य साक्ष्य जुटाए। फिलहाल मृतक के भाई के बयान पर आरोपित आशु के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
वीडियो में कैद हुई घटना, थप्पड़ के बदले घोंपा चाकू
घटना के समय की किसी ने मोबाइल से वीडियो बना लिया। इसमें दोनों के बीच कुछ सैकेंड बहस होती दिख रही है। आरोपित ने उसे कहा कि घर के आगे वारदात होगी। इस पर विजय ने उसे थप्पड़ मार दिया।
थप्पड़ लगते ही आशु ने जेब से चाकू निकालकर छाती पर दिल के पास वार कर दिया। इसके बाद विजय जमीन पर गिर गया। बताया जा रहा है आशु नशे के लिए 200 रुपये मांग रहा था। न देने पर वह झगड़ा कर रहा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।