Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में मेट्रो आने से विकास को लगेंगे पंख, दिल्ली के साथ गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा आना जाना होगा आसान

    Updated: Mon, 06 Jan 2025 11:53 AM (IST)

    सोनीपत के लोगों के लिए गुड न्यूज है। जल्द ही लोगों का दिल्ली के साथ गुरुग्राम फरीदाबाद और नोएडा आना जाना आसान हो जाएगा। सोनीपत तक मेट्रो पहुंचने पर पांच लाख से ज्यादा आबादी को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। फेज-4 के तहत छठे कॉरिडोर के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने भी 1000 करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर की थी।

    Hero Image
    दिल्ली मेट्रो की फाइल फोटो। सौ.- डीएमआरसी।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। लंबे इंतजार के बाद अब जिला के लोगों को मेट्रो की सवारी का रास्ता साफ हो गया है। रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रिठाला-सोनीपत मेट्रो के विस्तार का शिलान्यास कर दिया गया है। इसके बनने रिठाला-नाथूपुर लाइन बनने से बाहरी दिल्ली के एक बड़े हिस्से समेत सोनीपत जिले को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली सहित इन शहरों की सीधी कनेक्टिविटी

    इससे दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा तक सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी। एनएच 44 के रास्ते उत्तरी हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और जम्मू कश्मीर के यात्रियों को भी दिल्ली में प्रवेश से पहले ही मेट्रो की सुविधा मिलेगी और उन्हें दिल्ली के अंदरूनी हिस्सों तक जाने में आधा से एक घंटे तक का फायदा होगा।

    बचेगा समय और जाम से मिलेगा छुटकारा

    अभी लोगों को मेट्रो नेटवर्क के लिए जहांगीरपुर स्टेशन तक जाना पड़ता है, जिन्हें मुकरबा चौक पर जीटी रोड के भारी जाम में फंसना पड़ता है। कुंडली, नाथूपुर और राई औद्योगिक क्षेत्र के कर्मचारियों को भी आने जाने में कम समय लगेगा।

    करीब 12 साल से कागजों में उलझे रिठाला-नरेला-कुंडली कॉरिडोर के निर्माण के लिए पिछले वर्ष जून में वित्त मंत्रालय के पब्लिक इंवेस्टमेंट बोर्ड ने मंजूरी दी थी। उस समय दिल्ली मेट्रो के फेज-4 के तहत छठे कॉरिडोर के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने भी 1000 करोड़ रुपये की ग्रांट मंजूर की थी।

    सोनीपत को ये होगा फायदा

    • दिल्ली और एनसीआर के शहरों की सीधी कनेक्टिविटी
    • आइजीआइ एयरपोर्ट तक पहुंचने में आसानी होगी
    • बाहरी दिल्ली के बवाना, नरेला, नांगलाेई और नजफगढ़ जाने में कम समय लगेगा
    • औद्योगिक क्षेत्र में दिल्ली से आने वाले 20 हजार से ज्यादा श्रमिकों को कम समय लगेगा
    • दिल्ली के कॉलेजों में पढ़ने वाले 10 से 12 हजार विद्यार्थियों की राह आसान होगी
    • 26.5 किमी का रिठाला-नाथूपुर का मेट्रो कॉरिडोर
    • 30 हजार यात्रियों के पहले दिन से ही सफर करने की उम्मीद
    • 22 स्टेशन होंगे, इनमें एक अंडरग्राउंड और 21 एलिवेटेड स्टेशन प्रस्तावित
    • 05 किमी सोनीपत क्षेत्र में होगा मेट्रो रूट
    • 02 स्टेशन कुंडली और नाथूपुर सोनीपत में होंगे

    ये स्टेशन होंगे

    • रिठाला
    • रोहिणी सेक्टर 25
    • सेक्टर 26
    • सेक्टर 31
    • सेक्टर 32
    • सेक्टर 36
    • बरवाला
    • सेक्टर 35
    • सेक्टर 34
    • बवाना औद्योगिक क्षेत्र - 1 सेक्टर 3, 4
    • बवाना औद्योगिक क्षेत्र - 1 सेक्टर 1, 2
    • बवाना जेजे कॉलोनी
    • सनोठ
    • न्यू सनोठ
    • डिपो स्टेशन
    • भोरगढ़ गांव
    • अनाज मंडी नरेला
    • नरेला डीडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
    • नरेला
    • नरेला सेक्टर-5
    • कुंडली
    • नाथूपुर

    बचा हुआ था सोनीपत

    एनसीआर के शहरों में सोनीपत जिला में ही मेट्रो की पहुंच नहीं है। हरियाणा के बहादुरगढ़, गुरुग्राम, फरीदाबाद और नोएडा व गाजियाबाद तक मेट्रो लाइन है।

    ऐसे में अब सोनीपत तक मेट्रो पहुंचने पर पांच लाख से ज्यादा आबादी को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। क्योंकि जिले का एक बड़ा हिस्सा नरेला और बवाना से सटा हुआ है। जिसमें खरखौदा और राई ब्लाक के 50 से ज्यादा गांव शामिल हैं।