Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: युवती ने पुलिस अधिकारी बनकर रिटायर्ड SI को हनी ट्रैप में फंसाया, 6.27 लाख ठगे

    By Sanjay NidhiEdited By: Pradeep Kumar Chauhan
    Updated: Thu, 13 Oct 2022 06:29 PM (IST)

    Sonipat News परिवार के लोगों व रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके 15 लाख रुपये और मांगे गए। एसआइ ने पुलिस को सूचना दी। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर राजस्थान के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

    Hero Image
    Sonipat News: पुलिस अधिकारी बनकर उनको वीडियो भेजकर 6.27 लाख रुपये ऐंठ लिए।

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। हनी ट्रैप गैंग के सदस्यों ने दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड एसआइ को फंसाकर साढ़े छह लाख रुपये ऐंठ लिए। गैंग की एक युवती ने उनको बातों को उलझाकर नग्न हालत में वीडियो काल करने को कहा और इस दौरान उनके साथ स्क्रीन शेयर करके रिकार्ड कर ली। उसके बाद पुलिस अधिकारी बनकर उनको वीडियो भेजकर 6.27 लाख रुपये ऐंठ लिए। परिवार के लोगों व रिश्तेदारों को वीडियो भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करके 15 लाख रुपये और मांगे गए। एसआइ ने पुलिस को सूचना दी। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर राजस्थान के रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नंग्न हालत में वीडियो काल करने को तैयार

    जिले के एक गांव के रहने वाले दिल्ली पुलिस के सेवानिवृत्त एसआइ आजकल शहर में रहते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि फेसबुक पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट को उन्होंने स्वीकार कर लिया था। उससे लगातार चैटिंग होने लगी। उसके बाद युवती ने वाट्सएप नंबर लेकर चैटिंग शुरू कर दी। उसने कई बार वाट्सएप पर बातचीत करके उनको अपने जाल में फंसा लिया। पिछले महीने उसने बातों में उलझाकर एसआइ को नंग्न हालत में वीडियो काल करने को तैयार कर लिया। इसी दौरान युवती के साथियों ने इस वीडियो को रिकार्ड कर लिया।

    एसआइ को धमकाकर 6.27 लाख रुपये ऐंठे

    उसके बाद हनी ट्रैप गैंग के एक सदस्य ने पुलिस अधिकारी बनकर एसआइ को काल किया। उसने युवती के शिकायत देने की बात कही और एसआइ को धमकाकर उनसे 6.27 लाख रुपये की ऐंठ लिए। इसके बाद गैंग के सदस्य यह आपत्तिजनक वीडियो उनके रिश्तेदारों और स्वजन को भेजने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगे और 15 लाख रुपये मांगे। एसआइ ने साइबर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। साइबर थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और गैंग के सदस्यों की मोबाइल लोकेशन के आधार पर गिरफ्तार कर लिया।

    गिरफ्तार आरोपित रिश्ते में जीजा-साला

    साइबर थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि इस हनीट्रैप गैंग में 20 से ज्यादा सदस्य हैं। पकड़े गए आरोपित राजस्थान के भरतपुर जिले के गांव सितली का आरिफ और गांव झंजार का सुहैल है। ये आपस में जीजा-साला हैं। गैंग में इनकी स्थिति रुपया अपने खातों में लेकर उनको अन्य खातों में ट्रांसफर करने की थी। गैंग के मुख्य आरोपित अभी फरार हैं। आरोपितों से चार मोबाइल फोन, एक पीओएस मशीन और 43 हजार रुपये बरामद किए हैं। उनको न्यायालय में पेश करके सात दिन के रिमांड पर लिया गया है।

    सौ से ज्यादा लोगों से कर चुके हैं 30 करोड़ से ज्यादा की ठगी

    इंस्पेक्टर राजीव कुमार ने बताया कि आरोपितों से पूछताछ में हनी ट्रैप में फंसाकर साइबर ठगी करने वाले बड़े गैंग की जानकारी मिली है। यह गैंग एक साल से आपत्तिजनक वीडियो के जाल में फंसाकर वसूली का धंधा कर रहा है। वह करीब सौ लोगों से 30 करोड़ से ज्यादा की वसूली कर चुके हैं। उनके मोबाइल फोन से विभिन्न लोगों का 14 अश्लील वीडियो मिला है। इनके अन्य साथियों की तलाश में छापामारी की जा रही है।

    ये भी पढ़ें- Delhi AIIMS: एम्स में इलाज कराने वाले मरीजों के लिए अच्छी खबर, अब 24 घंटे सीटी स्कैन जांच की सुविधा