Bulldozer Action: हरियाणा के इस जिले में बुलडोजर एक्शन से मचा हड़कंप, चंद मिनटों में हटाई दुकानें
सोनीपत के बहालगढ़ चौक पर ट्रैफिक पुलिस ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। दस्ते ने रेहड़ी-फड़ी वालों और अवैध खोखों को हटाकर रास्ते को साफ किया। पहले भी कार्रवाई हुई थी लेकिन दुकानदारों ने फिर से कब्जा कर लिया था। पुलिस ने अतिक्रमण करने वालों को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। स्थानीय लोगों ने अतिक्रमण की कई बार शिकायत की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। Bulldozer Action सोनीपत में अतिक्रमण की वजह से जाम से जूझ रहे बहालगढ़ चौक पर मंगलवार को अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस के दस्ते ने रेहड़ी-फड़ी वालों को रोड से हटाकर रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया।
वहीं, अवैध तरीके से रखे गए खोखे भी हटवाए और अस्थाई तौर पर बनाई गई दुकानों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई। पहले भी यहां अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है। हालांकि, बाद में दुकानदारों ने दोबारा से कब्जे कर लिए थे। एक महीने के अंदर यह तीसरी कार्रवाई है। अब दोबारा से अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।
जीटी रोड बहालगढ़ चौक पर यह समस्या अधिक थी, जहां दुकानदार न केवल अपना सामान सड़क पर रखते हैं बल्कि रेहड़ी वालों से किराया लेकर अतिक्रमण को बढ़ावा भी देते हैं। जिसके चलते यहां पर करीब एक किलोमीटर के क्षेत्र में सड़क पर रेहड़ी-फडी और खोखे रखकर सामान बेचने वालों का कब्जा हो चुका था।
बताया गया कि स्थानीय लोग कई बार शिकायत कर चुके थे। कई बार हल्की-फुल्की कार्रवाई भी यहां पर हुई, लेकिन फिर से यहां पर अतिक्रमण हो जाता था। मंगलवार को ट्रैफिक पुलिस का दस्ता अतिक्रमण हटवाने पहुंचा। कार्रवाई से दुकानदारों और रेहड़ी-फड़ी वालों में हड़कंप मच गया। सभी ने तुरंत अपना सामान समेटना शुरू कर दिया।
वहीं, कई जगह पर बिल्डिंग मैटिरियल का सामान भी सड़क किनारे पड़ा था। जिसे बुलडोजर मंगवा कर सड़क से हटवाया गया। इस दौरान टीम को विरोध का सामना भी करना पड़ा। हालांकि, चेतावनी के बाद अतिक्रमणकारी शांत हो गए। भविष्य में अतिक्रमण करने पर उनको कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
दुकानों के बाहर अवैध रूप से रखे सामान, सड़क पर लगी रेहड़ियां और अनधिकृत पार्किंग को हटाया गया। जल्द ही अवैध पार्किंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऑटो चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित स्थानों पर ही खड़े करें। दुकानदारों और आम जनता को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - नरेंद्र कादियान, ट्रैफिक, पुलिस उपायुक्त
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।