Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat: मेडिकल कॉलेज में 24 घंटे में मिलेगा जन्म प्रमाण पत्र, डिलीवरी के तुरंत बाद शुरू कर दी जाएगी तैयारी

    By Nand kishor BhardwajEdited By: Abhi Malviya
    Updated: Wed, 29 Mar 2023 09:06 PM (IST)

    गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में नवजात बच्चों का 24 घंटे के भीतर जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। कालेज प् ...और पढ़ें

    Hero Image
    मेडिकल कालेज के अस्पताल में नवजात बच्चों का 24 घंटे के भीतर जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा।

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में नवजात बच्चों का 24 घंटे के भीतर जन्म प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा। कालेज प्रशासन ने बुधवार से यह सुविधा शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कालेज के निदेशक डा. राजीव महेंद्रु ने एक नवजात की मां को उसका जन्म प्रमाण पत्र सौंपा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इस व्यवस्था में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डिलीवरी के तुरंत बाद जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए तैयारी करें।

    प्रदेश में अस्पतालों, नगर निगमों, नगर परिषदों या नगरपालिकाओं में लगभग एक माह में जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाते हैं। अस्पतालों में डिलीवरी के बाद स्वजन को अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र लेने के बाद बाद में चक्कर लगाने पड़ते हैं। राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को जन्म प्रमाण पत्र के कार्य में तेजी लाने के आदेश दिए हुए हैं।

    भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल में इस व्यवस्था को इतने प्रभावी तरीके से लागू कर दिया गया है कि अब यहां पर 24 घंटे के भीतर ही जन्म प्रमाण पत्र मिलेंगे। कालेज के निदेशक डा. राजीव महेंद्रु ने अधिकारियों को दिशानिर्देश दिए कि वे जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में देरी न करें। इस काम को प्राथमिकता से किया जाए, जिससे अभिभावकों को बाद में चक्कर न लगाने पड़ें। इस मौके पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र विभाग के रजिस्ट्रार डा. पिंकी, डा. विजेता, डा. देवेंद्र और अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

    अस्पताल में माह होती हैं 350 डिलीवरी

    मेडिकल कालेज के अस्पताल में प्रति माह औसतन 350 डिलीवरी होती हैं। पहले एक सप्ताह से 10 दिन में जन्म प्रमाण पत्र जारी किए जाते थे। इससे लोगों को अपने बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र लेने के लिए अस्पताल में आना पड़ता था। अब डिलीवरी के बाद ही जन्म प्रमाण पत्र मिलेगा।