Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: मेडिकल स्टोर संचालक पर चलाई गोली, बाइक सवार बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

    पहलादपुर में बाइक सवार बदमाशों ने मेडिकल स्टोर संचालक पर गोली चला दी। इस घटना में पिता-पुत्र बाल बाल बच गए। घटना उस वक्त हुई जब रात को मेडिकल स्टोर संचालक शॉप बंद कर रहा था। इससे गोली शटर में जा लगी। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। पुलिस रंजिश के एंगल से मामले की जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Tue, 02 Jul 2024 08:26 AM (IST)
    Hero Image
    बाइक से आए हमलावरों ने युवक पर गोली चलाई।

    संवाद सहयोगी, खरखौदा। पहलादपुर में बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने एक मेडिकल स्टोर संचालक पर गोली चला दी। गनीमत रही कि पिता-पुत्र इस दौरान बाल-बाल बच गए और गोली शटर में जा लगी। शोर मचाने पर बदमाश बाइक लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिसाना के सूरज का कहना है कि उसने पहलादपुर गांव में मेडिकल स्टोर किया हुआ है। जहां पर सोमवार को वह अपने बेटे के साथ मौजूद था। रात करीब नौ बजे वह दोनों अपने स्टोर का शटर बंद कर रहे थे कि एक बाइक पर सवार होकर दो युवक आए और उनमें से पीछे बैठे हुए युवक ने उस पर गोली चला दी।

    वह इस दौरान बाल-बाल बच गए औश गोली जाकर शटर में लग गई। उन्होंने अपने बचाव में शोर मचाया तो हमलावर बाइक लेकर फरार हो गए। सूरज का कहना है कि उस पर हमला क्यों किया गया वह नहीं जानता। किसी रंजिश को रखते हुए ऐसा किया गया होगा। पुलिस ने सूरज की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।