Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा: डिजिटल अरेस्ट कर ठगने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़, क्या होता है Digital Arrest; कैसे करें खुद का बचाव

    Sonipat Cyber Crime सोनीपत जिले में डिजिटल अरेस्ट के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने नौ बदमाशों को पकड़ा है। आरोपितों ने देशभर में 2473 ठगी की वारदातों को अंजाम देकर 8.78 करोड़ रुपये की ठगी की है। इस खबर के माध्यम से हम जानने की कोशिश करेंगे की आखिर डिजिटल अरेस्ट क्या होता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

    By Deepak Gijwal Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 12 Nov 2024 07:23 PM (IST)
    Hero Image
    Sonipat Cyber Fraud: सोनीपत में ठगी गिरोह का भंडाफोड़। फाइल फोट

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। (Sonipat News) सोनीपत शहर थाना साइबर पुलिस ने डिजिटल अरेस्ट (Digital Arrest) कर ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपित देशभर में ठगी की 2473 वारदातों को अंजाम देकर 8.78 रुपये ठग चुके है। आरोपित मोशिन महाराष्ट्र के पेट सांगली, विरानी विवेक गुजरात के जिला सूरत के धर्ममिष्ठा पार्क।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रवण उर्फ काकू राजस्थान के जिला जोधपुर के गांव ढाणिया लवेरा, विनेश टांक सूरत, आकाश गोयानी राजस्थान और तुषार प्रताप उत्तर प्रदेश के लखनऊ के सराय हसनगंज का रहने वाला है। ठगों ने सोनीपत की एक युवती से ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद थाना साइबर पुलिस (Cyber Police) ने छानबीन कर गिरोह का भंडाफोड़ किया है।

    शहर की मैक्स हाइट्स सोसायटी में रहने वाली इंद्राणी ने चार अक्टूबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके पास एक अक्टूबर को वाट्सएप पर वीडियो कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने दावा किया कि वो सीबीआई से है। उनके नाम से बने क्रेडिट कार्ड पर गलत तरीके से लेनदेन हुआ है। जिसकी वो जांच कर रहे हैं।

    कानूनी कार्रवाई से बचाने के लिए उसे रुपये जमा करवाने के लिए कहा गया। डर के चलते उसने अलग-अलग बार में 6,85,000 रुपये डाल दिए। बाद में उसे साइबर ठगी का अहसास हुआ तो मामले की शिकायत थाना साइबर पुलिस को दी।

    गिरफ्तार किए गए आरोपियों की फोटो। जागरण

    अब थाना साइबर पुलिस ने जांच कर आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से नकदी, मोबाइल, चेकबुक और एटीएम कार्ड बरामद किए है। पुलिस (Sonipat Police) के मुताबिक आईसीसीसीसी से प्राप्त डाटा के मुताबिक आरोपितों के खिलाफ पूरे देश में 2473 शिकायत और 95 मुकदमें दर्ज है।

    क्या होता है डिजिटल अरेस्ट ?

    पुलिस उपायुक्त पूर्वी प्रबीना पी. ने बताया कि ये साइबर ठगी का नया तरीका है। ठग वाट्सएप या अन्य किसी माध्यम से वीडियो कॉल करते हैं। ये पुलिस की वर्दी में होते हैं या खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हैं। बैकग्राउंड में थाने का पूरा सेटअप दिखेगा।

    जिससे पीड़ित सच समझ लेता है। झूठे मामले को लेकर पीड़ित को पहले काफी डराया जाता है, जिससे वह घबरा जाता है। इसके बाद उन्हें घर से बाहर निकलने से मना कर दिया जाता है।

    दूसरा फोन कॉल कर के पीड़ितों को मदद देने का आश्वासन दिया जाता है। मदद मानकर पीड़ित ठगों की कही हुई हर बात को फालो करता है। ठग पीड़ितों को एक एप डाउनलोड करने को कहते हैं। लगातार उस एप के जरिये पीड़ित से जुड़े रहते हैं।

    कुछ देर बाद वह केस को रफा-दफा करने के लिए पीड़ित से कुछ पैसे मांगते हैं। पीड़ित को इतना डरा दिया जाता है कि वह अपने स्वजन और करीबियों से भी इस तरह की बातें बताने में घबराने लगता है और रुपये ट्रांसफर कर देता है।

    डिजिटल अरेस्ट से कैसे बचें

    यदि कोई आपको पुलिस या सीबीआई अधिकारी बनकर डिजिटल तौर पर गिरफ्तार करने की धमकी देता है, तो सबसे पहले आपको अपने परिवार के सदस्यों या दोस्तों को सूचित करना चाहिए।

    तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन में जाकर इसकी शिकायत करानी चाहिए, इस बात से नहीं डरना चाहिए कि पुलिस आपके खिलाफ कोई एक्शन लेगी। आप तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर- 1930 डायल करें।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: बड़े भाई ने नाबालिग बहन से किया दुष्कर्म, 5 महीने की गर्भवती हुई तो खुला मामला