Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Farmer Protest: आंदोलनकारियों को यूपी में प्रवेश से राेकने के लिए केजीपी पर बैरिकेडिंग, बड़ी संख्या में पुलिस तैनात

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Wed, 06 Oct 2021 10:16 AM (IST)

    Farmer Protest आंदोलनकारियों को उत्तर प्रदेश में प्रवेश से राेकने के लिए बागपत पुलिस ने केजीपी पर बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया है। इस वजह से फिलहाल क ...और पढ़ें

    Hero Image
    आंदोलनकारियों को उत्तर प्रदेश में प्रवेश से राेकने के लिए पुलिस ने केजीपी पर बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया है।

    सोनीपत, [संजय निधि]। आंदोलनकारियों को उत्तर प्रदेश में प्रवेश से राेकने के लिए बागपत पुलिस ने केजीपी पर बैरिकेडिंग कर रास्ता रोक दिया है। इस वजह से फिलहाल केजीपी पर आवागमन बंद है। केजीपी पर किसी को आने-जाने नही दिया जा रहा है। बड़ी संख्या में पुलिस तैनात है। मिली जानकारी कुछ किसान संगठन के नेता और कुछ सदस्य सोनीपत के कुंडली बार्डर से लखीमपुरी खीरी जा सकते हैं। भनक लगते ही यूपी पुलिस सोनीपत से सटे अपनी सीमा में बैरिकेडिंग कर रखा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैरिकेडिंग की वजह से रोड पर लंबा जाम लग गया है। वाहनों की चेकिंग की जा रही है। ताकि किसी भी संभावित घटना से निपटा जा सके।

    किसानों के समर्थन में कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन

    इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता किसानों के समर्थन में महम रोड स्थित गुढ़ा चौक पर एकत्र हुए। यहां पर कार्यकर्ताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि उप्र में किसानों पर बर्बरता की गई है। कार्यकर्ताओं ने यूपी सरकार पर जानबूझकर हिंसा फैलाने का आरोप लगाया। पूर्व पार्षद कुलदीप गंगाणा ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे किसानों के साथ जानबूझकर हिंसा की है जिसमें कई किसानों की मौत हुई है।

    पीड़ित किसानों से मिलने जा रहे कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी व राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ बदसलूकी की गई। प्रियंका गांधी व दीपेंद्र सिंह हुड्डा को गिरफ्तार करना बहुत ही निंदनीय है। हरियाणा के मुख्यमंत्री का हिंसा फैलाने वाले बयान की वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होना और यूपी में हिंसा होना साजिश की तरफ इशारा कर रहा है।