Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    महिला पहलवानों की आवाज उठाने पर सरकार ने बदला लिया, 4 साल का प्रतिबंध लगने पर बोले बजरंग पूनिया

    Updated: Wed, 27 Nov 2024 11:46 PM (IST)

    Bajrang Punia News बजरंग पूनिया ने नाडा के चार साल के प्रतिबंध को बदले की भावना से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि सरकार महिला पहलवानों और किसानों की आवाज उठाने के कारण उन्हें तोड़ने की साजिश कर रही है। पूनिया ने कहा कि यह निर्णय राजनीति से प्रेरित है। इसके खिलाफ एक बार फिर वे अदालत का सहारा लेंगे।

    Hero Image
    सोनीपत में पत्रकारोंं से बातचीत करते ओलिंपियन बजरंग पूनिया।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। नाडा (NADA) की ओर चार साल का प्रतिबंध लगाने ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया (Olympian Wrestler Bajrang Punia) ने कहा कि सरकार बदले की भावना से काम कर रही है। सभी एजेंसियां सरकार के कहने में है। प्रदर्शन के दौरान महिला पहलवानों की आवाज उठाने पर उन पर यह प्रतिबंध लगाया गया है, नहीं तो हर प्रतियोगिता में डोप सैंपल देते थे। अब किसानों की आवाज उठाने पर सरकार उन्हें तोड़ने और झुकाने की साजिश रच रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नाडा के प्रतिबंध के बाद बजरंग पूनिया पाश्र्वनाथ सोसायटी में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। पूनिया ने कहा कि शायद उनका पहला केस है जिसमें चार साल का प्रतिबंध लगाया गया। ऐसे आरोप में दो साल के ही प्रतिबंध का प्रविधान है।

    कोर्ट का लेंगे सहारा

    डोपिंग एजेंसी (Doping Agency) को उनकी तरफ से की गई शिकायत पर सालभर बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना सब कुछ खुद ही बयां करता है। पूनिया ने कहा कि यह निर्णय राजनीति से प्रेरित है। इसके खिलाफ एक बार फिर वे अदालत का सहारा लेंगे।

    एक्सपायरी डेट की किट से लिए सैंपल

    बजरंग पूनिया ने कहा कि उन्होंने एक साल पहले शिकायत दी थी कि डोपिंग एजेंसी की टीम उनके पास एक्सपायरी डेट की किट लेकर सैंपल लेने पहुंची थी। इसके लिए उन्होंने वीडियो बनाकर अपने एक्स अकाउंट पर डाला था, नाडा को कई मेल भी कीं लेकिन कोई जवाब नहीं आया।

    महिला पहलवानों और किसानों की आवास उठाने का लिया बदला

    उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में प्रदर्शन के दौरान महिला पहलवानों और अब किसानों की आवाज उठाने पर उन पर कार्रवाई की गई है। मैं लगातार बड़ी प्रतियोगिताओं के दौरा डोप सैंपल देता रहा हूं। अगर मैं आज भाजपा में शामिल हो जांऊ तो सभी प्रतिबंध हट जाएंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाऊंगा। लगातार लोगों की आवाज उठाता रहूंगा।

    बृजभूषण की साजिश होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि बृजभूषण सरकार का आदमी है, उसे सरकार ने ही बचाया है। उसका इसमें हाथ है या नहीं मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा।