Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat: पानीपत में तैनात ASI ऋषिपाल की गोली मारकर हत्या, सोनीपत में पुलिस सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

    By Jagran NewsEdited By: Shyamji Tiwari
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 08:28 PM (IST)

    पानीपत में तैनात हरियाणा पुलिस के एएसआई ऋषिपाल का सोमवार को उनके पैतृक गांव खानपुर खुर्द में साढ़े चार बजे पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। रविवार को ऋषि की करनाल में सात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। एएसआई का शव रविवार को करनाल के सदर थाना क्षेत्र के बुड़नपुरा क्षेत्र की पश्चिमी यमुना नहर किनारे मिला था।

    Hero Image
    पानीपत में तैनात ASI ऋषिपाल की गोली मारकर हत्या

    गोहाना, जागरण संवाददाता। पानीपत में तैनात हरियाणा पुलिस के एएसआई ऋषिपाल का शव सोमवार शाम लगभग चार बजे उनके पैतृक गांव खानपुर खुर्द लाया गया। इसके बाद साढ़े चार बजे पुलिस सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। एएसआई का शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सात गोलियां पर मारकर हत्या

    स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है। ऋषिपाल अपने पूरे परिवार का सहारा थे। उनके दोनों भाइयों समेत पूरा परिवार स्तब्ध है। गांव खानपुर खुर्द के ऋषि हरियाणा पुलिस में पानीपत में एएसआई के पद पर कार्यरत थे। रविवार को ऋषि की करनाल में सात गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। एएसआई ऋषिपाल का शव रविवार को करनाल के सदर थाना क्षेत्र के बुड़नपुरा क्षेत्र की पश्चिमी यमुना नहर किनारे मिला था।

    शव को देखने के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके पर करनाल के साथ पानीपत पुलिस भी मौके पर पहुंची। पानीपत एसपी अजित सिंह शेखावत ने बताया कि फिलहाल इस मामले में 174 की कार्रवाई की गई है। 

    एक युवक को हिरासत में लिया गया

    इस मामले में सीआईए-2 ने पानीपत के एक युवक को हिरासत में लिया है। करनाल की सदर थाना पुलिस को रविवार सुबह बुड़नपुर के पास पश्चिमी यमुना नहर के पास एक शव होने की सूचना मिली। पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। 

    सोमवार को हुआ पोस्टमार्टम

    इसके बाद सोमवार को उनके शव का वहां पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम काफी देर तक चला। शाम लगभग चार बजे उनके शव को पैतृक गांव लाया गया। शव गांव पहुंचते ही मातम पसर गया। शाम साढ़े चार बजे उनका पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

    परिवार को मुख्य सहारा थे ASI ऋषिपाल

    अंतिम संस्कार में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि ऋषि शांत स्वभाव के थे और हमेशा दूसरों की सहायता के लिए तैयार रहते थे। ऋषि अपने परिवार के साथ 10-12 साल से गोहाना में जींद रोड के निकट किराये के मकान में रह रहे थे। उनकी पत्नी सरिता शिक्षक है। बेटा युद्धवीर आईआईटी, बेटी नीतिका आईएएस की तैयारी कर रही है।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत में राक्षस बना चाचा: बच्चे के रोने से भड़का तो एक साल के भतीजे की गला घोटकर मार डाला, शव खेत में फेंका

    छोटी बेटी रीतिका नौवीं कक्षा में पढ़ रही है। उनके पिता चंद्रहास का स्वर्गवास हो चुका है। भाई रामकरण और बलकार भी उनके साथ ही रहते थे। वे परिवार का मुख्य सहारा थे। ऋषि की मौत के बाद उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है।

    यह भी पढ़ें- सोनीपत कोर्ट में ताबड़तोड़ फायरिंग, लोगों में मची भगदड़; हनीट्रैप के मामले को लेकर दो गुटों में तनातनी