Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Crime: लूट की घटना को अंजाम देकर आ रहे थे बदमाश, चेकिंग के दौरान जब पुलिस ने रुकवाई गाड़ी... फिर जो हुआ

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Sun, 15 Oct 2023 08:39 AM (IST)

    हरियाणा के सोनीपत (Haryana Crime News) के बहालगढ़ रोड पर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर जांच के दौरान एक एसयूवी गाड़ी के चालक ने मुख्य सिपाही को टक्कर मार दी। बचने के लिए सिपाही गाड़ी के बोनट को पकड़ा रहा और गाड़ी के साथ 2 किलोमीटर तक चलता रहा। बाद में पुलिस ने उस चालक को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    टक्कर लगने के बाद सिपाही दो किमी तक एसयूवी के बोनट पर लटका रहा। प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। Haryana Crime: बहालगढ़ रोड पर स्थित महाराणा प्रताप चौक पर जांच के दौरान एक एसयूवी गाड़ी के चालक ने मुख्य सिपाही को टक्कर मार दी। बचने के लिए सिपाही ने गाड़ी का बोनट पकड़ लिया। जिसके बाद गाड़ी चालक करीब दो किलोमीटर तक गाड़ी को दौड़ाता रहा और सिपाही बोनट पर लटका रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी को रोकने के लिए सेक्टर-27 थाना प्रभारी सुनील कुमार के साथ ही राहगीरों ने एसयूवी के पीछे गाड़ी दौड़ाई और आइटीआइ चौक के पास एसयूवी को ओवरटेक कर रुकवाया। आरोपित चालक को पुलिस (Haryana Police) ने मौके पर ही पकड़ लिया। आरोपित आशु शहर की इंद्र कालोनी का रहने वाला है। सेक्टर-27 में नियुक्त मुख्य सिपाही राकेश शुक्रवार की शाम को एसपीओ सोमबीर के साथ महाराणा प्रताप चौक पर मौजूद थे।

    कुछ समय पहले वीटी हुई थी कि कहीं लूट की वारदात हुई है और वारदात करने वाले युवक एसयूवी गाड़ी नंबर एचआर26वाईजेड 40 में बैठ कर फरार हो गए हैं। इसके बाद वह गाड़ियों की जांच करने लगे। इसी दौरान थाना प्रभारी सुनील कुमार भी टीम के साथ वहां पहुंच गए।

    यह भी पढ़ें: Haryana: फर्जी फर्मों का तीसरा सरगना रमेश अरोड़ा गिरफ्तार, सिरसा में 300 करोड़ का किया कैश ट्रांजेक्शन

    सेक्टर-15 की ओर से एक एसयूवी गाड़ी आती दिखाई दी, जिसका आखिर का नंबर 40 था। गाड़ी के शीशों पर काली फिल्म लगी थी। गाड़ी को रोक कर उसकी जांच करने लगे। थाना प्रभारी चालक की साइट में थे, जबकि राकेश गाड़ी के आगे खड़े थे।

    तभी चालक ने गाडी चला दी और राकेश को टक्कर मार दी। वो जान बचाने के लिए बोनट पर लटक गए। इसके बाद भी चालक गाड़ी को दौड़ाता रहा।

    यह भी पढ़ें: Haryana News: राज्य में बढ़ रहे साइबर क्राइम के केस, सितंबर में मिले 6247 मामले; फ्रॉड होने से बचे 4.14 करोड़ रुपये