'मेरी पत्नी मुझे... अब बर्दाश्त नहीं कर सकता'; शख्स ने मौत को चुन सुसाइड नोट में बयां की दिल दहलाने वाली आपबीती
सोनीपत के सेरसा गांव में एक युवक ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग खौफनाक कदम उठा लिया। युवक ने रविवार की रात को फांसी के फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। युवक ने सुसाइड नोट (Suicide Note) में पत्नी साले और उसकी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। आगे विस्तार से जानिए आखिर पूरा मामला किया है।

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत के गांव सेरसा में किराए पर रहने वाले एक युवक ने पत्नी, साले और साले की पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी जान दे दी। युवक के पास से मिले सुसाइड नोट में उसने तीनों को मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। उसे मानसिक रूप से परेशान करने और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं।
फिलहाल मृतक के पिता की शिकायत पर आरोपी पत्नी, साले और साले की पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को शव सौंप दिया है।
रजनी के साथ हुई थी गजराज की शादी
उत्तर प्रदेश के जिला हमीरपुर के गांव महेरा के रहने वाले गजराज (29) की शादी करीब पांच साल पहले हमीरपुर के गांव मुस्करा की रजनी के साथ हुई थी। उनका चार साल का एक बेटा भी है। करीब एक साल पहले उनके बीच विवाद हुआ था तो रजनी घर छोड़कर अपने भाई और भाभी के पास गांव सेरसा में आकर रहने लगी। गजराज कानपुर जाकर मेहनत-मजदूरी करने लगा।

(अस्पताल के बाहर मृतक के परिजन। जागरण फोटो)
26 जनवरी को पत्नी ने अपने पास बुलाया
परिजनों का आरोप है कि उसके बाद भी वह उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करते रहे। सुलह के लिए रजनी, उसके भाई अनिल और भाई ने उसे 26 जनवरी को अपने पास बुला लिया। वह उनके पास सेरसा आ गया। परिजनों का आरोप है कि अब उनको पुलिस की तरफ से सूचना मिली कि गजराज ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह अस्पताल पहुंचे तो गजराज का शव मिला। फिलहाल शिकायत पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
पिता को बोलता था, पत्नी मुझे मरवा देगी
मृतक के पिता शिवपाल ने बताया कि गजराज अक्सर बताता था कि उसकी पत्नी, साला और साले की पत्नी उसे मरवा देंगे। अब मरने से पहले गजराज ने सुसाइड नोट लिखकर तीनों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। तीनों की प्रताड़ना की वजह से ही उनके बेटे ने ये कदम उठाया है।
.jpg)
मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी, साले और साले की पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पत्नी अक्सर जान से मरवाने की धमकी देती थी। मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। - एएसआइ कृष्ण, जांच अधिकारी, थाना कुंडली

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।