Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sonipat News: जमीन का सौदा तय करने गए प्रॉपर्टी डीलर से लूटे एक करोड़, पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 10 Aug 2023 07:28 PM (IST)

    हरियाणा के गोहाना में रेलवे स्टेशन के पास प्रॉपर्टी डीलर से बदमाशों ने एक करोड़ रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि दस एकड़ जमीन का सौदा तय होने के बाद प्रॉपर्टी डीलर ने 30 लाख रुपये टोकन मनी दे रखे थे। इसके बाद डीलर बचे हुए एक करोड़ रुपये का भुगतान करने आया था।

    Hero Image
    सोनीपत में जमीन का सौदा तय करने गए प्रॉपर्टी डीलर से लुटे 1 करोड़ रूपये।

    सोनीपत, जागरण संवाददाता। शहर में रेलवे स्टेशन (Gohana Railway Station) के पास प्रापर्टी डीलर गांव कथूरा के राकेश नरवाल से हथियारों के बल पर एक करोड़ पांच लाख रुपये लूट (1.05 Cr Loot with Property Dealer) लिए। वारदात को अंजाम उसके फार्म हाउस पर रहने वाले युवक ने अपने भाई और एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीआरपी गोहाना चौकी की पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। प्रापर्टी डीलर को 10 एकड़ जमीन सस्ते रेट पर दिलाने का झांसा दिया गया था। उससे टोकन मनी के रूप में 30 लाख रुपये पहले ही ले लिए गए थे।

    राकेश नरवाल ने पुलिस को बताया कि वह जमीन की खरीद-फरोख्त करता है। उसका फार्म हाउस भी है। गोहाना में गांधी नगर का राजकरण उर्फ रजवा 2020 से उसके संपर्क में था और फार्म हाउस पर काम करता था। रजवा ने पूर्व में गोहाना में एक-दो प्लाट का सौदा करवाया था। जून में रजवा ने उससे कहा कि गांव बरोदा का एक व्यक्ति 10 एकड़ जमीन बेच रहा है और उसे विदेश जाना है। वह उसका करीबी है और सस्ते भाव में जमीन देने के लिए तैयार है।

    30 लाख रुपए दिए थे टोकन मनी 

    जमीन का सौदा एक करोड़ 35 लाख रुपये में तय हो जाएगा। 25 जुलाई को रजवा ने उससे पार्टी को टोकन मनी के रूप में 30 लाख रुपये ले लिए। बाकी के एक करोड़ पांच लाख रुपये आठ अगस्त को देने थे। वह रजवा के कहने पर गाड़ी में एक करोड़ पांच लाख रुपये लेकर गोहाना में गांधी नगर में रेलवे स्टेशन के पास पहुंच गया। रजवा ने फोन करके उसे रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक के पास बुलाया। रजवा उसके पास आकर कार की अगली सीट पर बैठ गया और पूछा कि पैसे लेकर आए हो। उसने कार की पिछली सीट की तरफ इशारा किया तो रजवा ने उस पर रिवाल्वर तान दी।

    जीआरपी गोहाना चौकी में की शिकायत

    इसी दौरान दो युवक पिछला दरवाजा खोलकर कार में बैठ गए। उसने एक रजवा का भाई बबला था। पीछे से एक युवक ने उसे थप्पड़ मारा और दो युवक नोटों से भरे प्लास्टिक के कट्टे को लेकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए। इस दौरान रजवा उस पर रिवाल्वर ताने रहा। बाद में वह भी फरार हो गया। राकेश ने जीआरपी गोहाना चौकी में शिकायत दी।

    आरोपित ने प्रापर्टी डीलर को जमीन मालिक से ही नहीं मिलाया

    रजवा ने राकेश नरवाल से कहा था कि बरोदा एक व्यक्ति की वह जमीन दिलाएगा। 15 जून को उसने अपने मोबाइल से एक व्यक्ति के पास फोन मिलाकर बात करवाई। अगले दिन रजवा ने उसे कहा कि पार्टी से दिल्ली में मिलवा देगा। इसके बाद दोनों दिल्ली के लिए चल पड़े।

    विश्वास कर के दिए थे रूपए 

    झाडोदा पहुंचने पर रजवा के मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। इसके बाद उसने कहा कि पार्टी उसके घर पर बैठी है और वापस अपने घर ले आया। वहां कोई नहीं मिला। 25 जुलाई को रजवा ने उसे कहा कि टोकन मनी के उसे 30 लाख रुपये दे, जिसे वह पार्टी को दे देगा। राकेश ने उस पर विश्वास करके रुपये दे दिए। बाकी के रुपये आठ अगस्त को देने थे।

    राकेश की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों की तलाश शुरू कर दी गई। राकेश इतने नकद रुपये कहां से लेकर आया इसकी भी जांच की जाएगी।

    राजेश कुमार, जांच अधिकारी, जीआरपी गोहाना

    comedy show banner
    comedy show banner