Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    335 आवासीय व व्यवसायिक प्लाटों की नीलामी करेगा एचएसवीपी

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 24 May 2022 05:17 PM (IST)

    जागरण संवाददाता सोनीपत सेक्टरों में आवासीय और व्यवसायिक प्लाट खरीदने की योजना बना रहे लो ...और पढ़ें

    Hero Image
    335 आवासीय व व्यवसायिक प्लाटों की नीलामी करेगा एचएसवीपी

    जागरण संवाददाता, सोनीपत

    सेक्टरों में आवासीय और व्यवसायिक प्लाट खरीदने की योजना बना रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा सोनीपत के विभिन्न सेक्टरों में आवासीय और व्यवसायिक प्लाटों की नीलामी की जाएगी। कोई भी व्यक्ति आवेदन करके आनलाइन बोली में भाग ले सकता है। विभाग ने प्लाटों की नीलामी के लिए तीन दिन निर्धारित किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएसवीपी ने शहर के सेक्टरों में करीब 335 प्लाट निर्धारित किए हैं, जिनकी बोली की जाएगी। इनमें आवासीय प्लाटों की संख्या करीब 99 और व्यवसायिक प्लाटों की संख्या करीब 236 हैं। विभाग काफी दिनों के बाद सेक्टरों में जब्त किए आवासीय प्लाटों की बोली के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। सेक्टर में प्रापर्टी खरीदने के इच्छुक लोग 27 व 28 मई और सात जून को बोली दे सकते हैं। विभाग ने सेक्टर 23 और सात में अधिक प्लाटों की बोली कराएगा। इन दोनों ही सेक्टरों में ही 221 प्लाट हैं। सेक्टर 23 में व्यवसायिक प्लाटों की संख्या अधिक है। वहीं, व्यावसायिक साइटों में दुकान, शोरूम आदि शामिल हैं। अधिकारी का कहना है कि पिछले काफी समय से लोगों द्वारा आवासीय और व्यावसायिक प्लाटों की नीलामी कराने की मांग की जा रही थी। मांग को पूरा करने के लिए कुछ प्लाटों की नीलामी कराई जा रही है। नीलामी से विभाग को करोड़ों रुपये की आय होगी। जो भी आय होगी, वह सेक्टरों में सुविधाएं बढ़ाने के साथ-साथ नए सेक्टरों के विकसित करने पर खर्च की जाएगी। विभाग ने प्रदेश में अन्य सेक्टरों में भी प्लाटों की बोली के लिए लोगों को आमंत्रित किया है। आवासीय प्लाट :

    सेक्टर सात --- 61

    सेक्टर 12 --- 12

    सेक्टर 15 --- 04

    सेक्टर 23 --- 22 व्यावसायिक प्लाट

    सेक्टर सात -- 57

    सेक्टर 12 --- 01

    सेक्टर 13 --- 07

    सेक्टर 14 -- 57

    सेक्टर 15 --- 34

    सेक्टर 23 --- 81 नए सेक्टर विकसित होने का लंबा हो रहा इंतजार :

    एचएसवीपी ने जिले में रिहायशी चार नए सेक्टर विकसित करने की योजना है। इनमें दो सेक्टर सोनीपत और दो सेक्टर गोहाना शहर में विकसित होने है। इन सेक्टरों के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य हो चुका है।नए नियमों के अनुसार विभाग को सड़क निर्माण कराने के अलावा पेयजल व सीवरेज लाइन पहले दबानी होगी। कार्य पूरा होने के बाद ही विभाग प्लाट बेचने के लिए आवेदन मांग सकते है। विभाग के पास बजट की कमी है। सरकार से सेक्टरों में कार्य कराने के लिए बजट मिल नही रहा। जबकि सेक्टर विकसित करने की लोगों द्वारा बार-बार मांग अधिकारियों से की जा रही है, लेकिन बजट नहीं होने के कारण लोगों का नए सेक्टर विकसित होने का इंतजार लंबा हो रहा है।

    ---------

    विभिन्न सेक्टरों में आवासीय और व्यवसायिक प्लाटों की नीलामी कराई जाएगी। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित तिथि पर ही बोली लगा सकता है। प्लाटों से संबंधित जानकारी व्यक्ति कार्यालय से भी प्राप्त कर सकता है।

    - दिनेश, जेई, एचएसवीपी, सोनीपत