118 करोड़ के जीएसटी घोटाले में सोनीपत का कंपनी प्रमोटर गिरफ्तार, फर्जी फर्मों और इनवॉइस से की टैक्स चोरी
सोनीपत में 118 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले का पर्दाफाश हुआ है, जिसमें एक कंपनी प्रमोटर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी ने फर्जी फर्मों और इनवॉइस का उप ...और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, सोनीपत। केंद्रीय जीएसटी आयुक्त कार्यालय ने 118 करोड़ रुपये के जीएसटी घोटाले में सोनीपत स्थित एक कंपनी के प्रमोटर पावेल गर्ग को गिरफ्तार किया है। जांच में सामने आया कि आरोपी ने फर्जी फर्मों और इनवॉइस के जरिए बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी की। विभाग की कार्रवाई के बाद पावेल गर्ग को सोनीपत के ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां बुधवार को न्यायालय ने उसे न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। मामले में आगे की जांच जारी है।
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।