Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद ने नवनिर्मित ब्लॉक समिति चेयरमैन कार्यालय का किया उद्घाटन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 08 Dec 2019 06:16 AM (IST)

    सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में नवनिर्मित ब्लॉक समिति चेयरमैन कार्यालय का उद्घाटन किया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    सांसद ने नवनिर्मित ब्लॉक समिति चेयरमैन कार्यालय का किया उद्घाटन

    संवाद सहयोगी, गन्नौर : सांसद रमेश कौशिक ने शनिवार को खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में नवनिर्मित ब्लॉक समिति चेयरमैन कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में विधायक निर्मल चौधरी ने भी शिरकत की।

    गन्नौर ब्लॉक समिति की कार्यकारी अध्यक्षा संतोष देवी और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूनम चंदा ने सांसद और विधायक का स्वागत किया। इस दौरान सांसद ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी व अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गांवों में होने वाले कार्यों को गति दें। सांसद ने निर्देश दिए कि खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में जर्जर हालत में पड़े भवन के स्थान पर नए कार्यालय का निर्माण करवाएं। उन्होंने ब्लॉक समिति चेयरमैन से कहा कि वे गन्नौर ब्लॉक समिति की तरफ से इस संबंध में जल्द ही एक प्रस्ताव तैयार कर अधिकारियों को सौंपे। सासंद और विधायक ने जल्द ही समिति में ग्रांट दिलवाने का आश्वासन दिया। इसके अलावा लोगों ने सांसद से गन्नौर रेलवे स्टेशन पर गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव करवाने की भी मांग रखी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके पर पंचायती राज एक्सईएन कर्मबीर शर्मा, मार्केट कमेटी चेयरमैन रामकुमार धनखड़, सुनील शर्मा ठेकेदार, भूषण हसीजा, सरपंच बलराज, प्रिंस धनवाल, एसईपीओ जयभगवान, थाना प्रभारी बदन सिंह, मनोज कौशिक, सतीश धनखड़ मौजूद रहे। स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ किया

    खेड़ी गुज्जर गांव स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ सांसद रमेश कौशिक व विधायक निर्मल चौधरी ने किया। शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन, शिशु रोग विशेषज्ञ, शल्य विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ के अलावा आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक विशेषज्ञों ने अपनी नि:शुल्क सेवाएं दी और रोगियों को दवाइयां भी बांटी। इस मौके पर सीएमओ डॉ. बीके राजौरा, एसडीएम स्वप्निल रविद्र पाटिल, डॉ. जयकिशोर, डॉ. आदर्श शर्मा, एसएमओ डॉ. टीना आनंद और भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष निशांत छौक्कर मौजूद रहे। शिविर का शुभारंभ करने से पहले सांसद और विधायक ने गांव खेड़ी गुज्जर में नवनिर्मित पंचायत भवन व पशु औषद्यालय का भी उद्घाटन किया। इस दौरान निशांत छौक्कर ने उन्हें एक मांगपत्र भी सौंपा।