Sonipat: हरियाणा के जनरल स्टोर में लगी आग, छह दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
हरियाणा के सोनीपत में एक जनरल स्टोर में आग लग गई। दमकल विभाग की छह गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन स्टोर में रखा सामान जलकर राख हो गया। दमकल विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आग को फैलने से रोका।

जागरण संवाददाता, गन्नौर। रेलवे रोड स्थित मुख्य बाजार में हरियाणा जनरल स्टोर में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते स्टोर की तीनों मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
सूचना मिलने पर गन्नौर, बाड़ी और सोनीपत से लगभग छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी।
घंटों की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर कुछ हद तक काबू पाया, जिससे आग आसपास की दुकानों तक नहीं फैल सकी। आग लगते ही बाजार क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर बाहर निकल आए।
घटना की सूचना मिलने पर गन्नौर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और सुरक्षा व्यवस्था संभाली। पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया और बचाव कार्य में दमकल विभाग की मदद की। जनरल स्टोर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। देर रात तक दमकल कर्मियों ने आग पर पूरी तरह काबू पा लिया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।