सब स्टेशन में बिजली सप्लाई के वैकल्पिक सोर्स पर काम शुरू
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा गोहाना के 132 केवी के सब स्टेशन में बिजली सप्लाई को वैकल्पिक सोर्स तैयार किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, गोहाना : हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा गोहाना के 132 केवी के सब स्टेशन में बिजली सप्लाई को वैकल्पिक सोर्स तैयार किया जाएगा। इसके बाद सब स्टेशन में बिजली सप्लाई के दो विकल्प होंगे, जिससे गोहाना में ब्लैक आउट की स्थित नहीं बन पाएगी। एक विकल्प में तकनीकी कमी आने या लाइनों की मरम्मत करने पर दूसरे विकल्प से सब स्टेशन में बिजली सप्लाई दी जाएगी। निगम द्वारा वैकल्पिक सोर्स के लिए सब स्टेशन में अलग से यार्ड तैयार करवाना शुरू कर दिया है।
हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम द्वारा गोहाना क्षेत्र में उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को बिजली दी जाती है। इसके बाद उपभोक्ताओं तक बिजली सप्लाई उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम करता है। गोहाना में महम चुंगी के निकट हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम का 132 केवी का सब स्टेशन है। इस सब स्टेशन में रोहतक के गांव जसिया स्थित सब स्टेशन से बिजली सप्लाई पहुंचती है। दोनों सब स्टेशन के बीच करीब 40 साल पुरानी लाइन है। इस सब स्टेशन से गोहाना क्षेत्र में पूरे शहर और आसपास के गांवों में बिजली सप्लाई होती है। निगम के अधिकारी जब भी मुख्य लाइन या सब स्टेशन में मरम्मत करते हैं तब पूरे क्षेत्र में बिजली सप्लाई बंद हो जाती है। इससे क्षेत्र के लोगों को परेशानी होती है। करीब चार साल पहले आंधी में मुख्य लाइन के टावर गिर जाने से गोहाना में ब्लैक आउट की स्थिति बन गई थी। तब करीब दो दिन तक बिजली सप्लाई बंद रही थी। निगम द्वारा सब स्टेशन में बिजली सप्लाई के लिए वैकल्पिक सोर्स पर काम शुरू करवा दिया है। गांव भंडेरी स्थित सब स्टेशन से गोहाना के सब स्टेशन तक करीब 10 किलोमीटर अलग से लाइन बिछाई जाएगी। शहर क्षेत्र में लाइन को भूमिगत किया जाएगा। इससे लोगों को परेशानी नहीं होगी और हादसे की संभावना नहीं रहेगी। गोहाना सब स्टेशन में अलग यार्ड तैयार करके दो बड़े ट्रांसफार्मर रखे जाएंगे। निगम द्वारा आठ माह में वैकल्पिक सोर्स के काम को पूरा करवाने का लक्ष्य रखा गया है। यह सोर्स जब तैयार हो जाएगी तो गोहाना सब स्टेशन में दो जगह से बिजली सप्लाई हो सकेगी। एक लाइन में कमी आने पर दूसरी से बिजली सप्लाई हो सकेगी। करीब 32 हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
पवन कुमार, कनिष्ठ अभियंता, हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।