गोहाना अनाजमंडी में फिर बढ़ी धान की आवक
जींद रोड स्थित नई अनाजमंडी में धान की आवक फिर से बढ़ गई है। धान के भाव में उछाल आने की उम्मीद के चलते किसानों ने धान को रोक लिया था लेकिन भाव में स्थिरता बनी हुई है।

संवाद सहयोगी, गोहाना : जींद रोड स्थित नई अनाजमंडी में धान की आवक फिर से बढ़ गई है। धान के भाव में उछाल आने की उम्मीद के चलते किसानों ने धान को रोक लिया था, लेकिन भाव में स्थिरता बनी हुई है। किसानों ने दोबारा से मंडी में धान लाना शुरू कर दिया है, जिससे धान की आवक बढ़ गई है।
गोहाना नई अनाजमंडी ने गोहाना के अलावा दो खरीद केंद्र भी बनाए थे। इन खरीद केंद्रों पर सरकारी और प्राइवेट खरीद की गई थी। सरकारी खरीद 15 नवंबर को बंद हो चुकी है। हाल में केवल बासमती किस्म की प्राइवेट खरीद जारी है। सोमवार तक बासमती की किस्म 1121 धान के भाव 3781 से 3911 तक खरीदा गया है। आज से करीब 15 दिन पहले 3500 से 3600 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बासमती खरीदी जा रही थी। अब धान के भाव में दो सौ से चार सौ रुपये प्रति क्विंटल ज्यादा है। हाल में धान के भाव स्थिर हैं, इससे ज्यादा धान के भाव में उछाल होता दिखाई नहीं दे रहा है। इस कारण किसान रोकी हुई धान को मंडी में लेकर पहुंच रहे हैं। धान की बंपर पैदावार
धान की किस्म इस साल खरीद पिछले साल खरीद
पीआर----------- 281193 क्विंटल---------130006 क्विंटल
सरबती-----------12477 क्विंटल---------------12037 क्विंटल
बासमती-1509--------300980 क्विंटल ------133510 क्विंटल
बासमती -1121-------1663238 क्विंटल---------1455409 क्विंटल धान के भाव में उछाल होगा, इसी उम्मीद के साथ किसानों ने धान को घरों में स्टाक कर रखा था। धान के भाव स्थिर बने हुए हैं। इस बार बासमती की खरीद पर करीब सवा करोड़ रुपये मार्केट फीस एकत्रित हो चुकी है।
- जितेंद्र कुमार, सचिव, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड, गोहाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।