गांव धनाना के शिव मंदिर में 1100 दीपों से लिखा जय श्रीराम
शिव मंदिर में आयोजित दीपोत्सव में ग्रामीणों ने दीपों को जय श्री राम और माता कंडी के मंदिर में जय माता दी लिखा। शिव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव धनाना स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा।

जागरण संवाददाता, गोहाना : गांव धनाना स्थित प्राचीन सिद्ध पीठ शिव मंदिर और माता कंडी के मंदिर में ग्रामीणों ने प्रदूषण रहित दीपावली मनाई। शिव मंदिर में ग्रामीणों ने 1100 दीपों से जय श्रीराम लिखा। वहीं इतने ही दीप माता मंडी के मंदिर में जलाए गए। ग्रामीणों ने भगवान राम की पूजा करके परिवार व समाज में सुख-समृद्धि की कामना की।
शिव मंदिर में आयोजित दीपोत्सव में ग्रामीणों ने दीपों को जय श्री राम और माता कंडी के मंदिर में जय माता दी लिखा। शिव मंदिर में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव धनाना स्थित शिवालिक पब्लिक स्कूल के शिक्षकों और विद्यार्थियों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंदिर के पुजारी राजेश शास्त्री, डा. राममेहर राठी, शिक्षक जयवीर राठी, जय भगवान ढुल, देवेंद्र, सुमन, अनिता, स्वीटी, वीना, परमजीत, मंजीत, आशा, सोनिया, ग्रामीण अनिल शर्मा, सोनू, मोहित, टिकू सैनी, रिकू शर्मा, मोहन शास्त्री, हिमांशु, रूपेश, विक्की शर्मा, संदीप, राकेश, अजय शर्मा, नवीन शर्मा आदि का सहयोग रहा। माता कंडी के मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में जगदीश, रणबीर, विरेंद्र, राजेश, नरेंद्र, हरिओम आदि का सहयोग रहा।
वहीं गोहाना में विष्णु नगर स्थित पीर बाबा जमाल खां की दरगाह पर आस्था का सैलाब उमड़ा। दूरदराज श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे। दरगाह पर हर साल दो बार मेला लगता है। पहला मेला होली तो दूसरा मेला दीपावली पर आयोजित होता है। दोनों अवसरों पर मन्नत मांगने और पूरी हो गई मन्नतों ने बाबा का शुक्रिया करने हजारों की संख्या में लोग आते हैं। मन्नत मांगने के दो तरीके हैं। पहला तरीका धागा बांधने का है और दूसरा तरीका हाथ से मन्नत को लिख कर कागज को मजार में बाबा के सिरहाने रखने की है। मेले की अध्यक्षता दरगाह कमेटी के अध्यक्ष बलवान सिंह पन्नू ने की। पुजारी धनश्याम दास ने पूजा करवाई। दरगाह परिसर में भंडारा भी लगाया गया। मेले में वेद प्रकाश गुप्ता, महेश तरीका, तिलक राज, विक्की राजौरा, आनंद सभरवाल, कुलदीप सभरवाल, वीरेंद्र राठी आदि का सहयोग रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।