Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खरखौदा कन्या कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट 1 को

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 27 Jun 2018 04:29 PM (IST)

    क्षेत्र के कन्या कॉलेज में दाखिलों का दौर जारी है। इस बार जहां कन्या कॉलेज से आवेदन फार्म लेकर छात्राएं विभिन्न संकायों में पढ़ाई करने के लिए आवेदन कर ...और पढ़ें

    Hero Image
    खरखौदा कन्या कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट 1 को

    संवाद सहयोगी, खरखौदा : क्षेत्र के कन्या कॉलेज में दाखिलों का दौर जारी है। इस बार जहां कन्या कॉलेज से आवेदन फार्म लेकर छात्राएं विभिन्न संकायों में पढ़ाई करने के लिए आवेदन कर रही हैं, वहीं छात्राओं को ऑनलाइन दाखिला फार्म जमा करने की सुविधा भी दी गई है। इन सबके बीच कोई फर्जी प्रमाण-पत्र के आधार पर दाखिला न पा ले इसका भी कॉलेज प्रबंधन की तरफ से ध्यान रखा जा रहा है। कट ऑफ लिस्ट जारी करने से पहले ही कॉलेज की तरफ से छात्राओं के मूल दस्तावेजों की जांच की जा रही है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कन्या कॉलेज में इन दिनों ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्राएं अपने मूल दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए कन्या कॉलेज में पहुंच रही है। कन्या कॉलेज प्राचार्य डॉ सुरेश बूरा ने बताया कि 1 जुलाई को प्रबंधन की ओर से कट ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। ऐसे में जिन छात्राओं ने ऑनलाइन आवेदन किया था उनके प्रमाण-पत्रों की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। यह कमेटी छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन के दौरान अपलोड किए गए प्रमाण-पत्रों की जांच कर रही है।

    प्राचार्य ने कहा कि लिस्ट जारी करने से पहले कॉलेज प्रबंधन यह सुनिश्चित कर लेना चाहता है कि लिस्ट में शामिल छात्राओं के मूल दस्तावेजों में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि कुछ समय के लिए बंद हुए आनॅलाइन पोर्टल को खोल दिया गया है, छात्राएं अपनी इच्छा अनुसार जल्द आवेदन कर सकती हैं। इसके तहत पीजी कोर्स के आवेदन भी स्वीकार किए जा रहे हैं।