Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री वैष्णो देवी मंदिर परिसर में कमरा बुक कराने के नाम पर ठगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Jun 2022 07:37 PM (IST)

    संवाद सहयोगी राई कुंडली थानाक्षेत्र के गांव बारोटा के पास स्थित ट्यूलिप ग्रांड सिटी में ...और पढ़ें

    Hero Image
    श्री वैष्णो देवी मंदिर परिसर में कमरा बुक कराने के नाम पर ठगी

    संवाद सहयोगी, राई:

    कुंडली थानाक्षेत्र के गांव बारोटा के पास स्थित ट्यूलिप ग्रांड सिटी में रहने वाले युवक को श्री वैष्णो देवी मंदिर परिसर में कमरा बुक करने का झांसा देकर 10 हजार 200 रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने श्री माता वैष्णो श्राइन बोर्ड के पेज पर जाकर आनलाइन क्लिक किया था, जिसके बाद उनके साथ धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्यूलिप ग्रांड सिटी में रहने वाले निखिल तिवारी ने बताया कि उसने परिवार सहित पूजा के लिए माता वैष्णो देवी, कटरा जाने के लिए उसने 23 मई को श्री माता वैष्णो श्राइन बोर्ड के पेज पर जाकर आनलाइन क्लिक किया था। वहां पर उसे कमरा या शयनशाला की बुकिग के लिए विकल्प दिखाई दिया। उन्होंने क्लिक कर दिया। कुछ देर बाद में उन्हें एक मैसेज मिला था, जिसमें श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के नाम से कटरा स्थित एक बैंक खाता में 5040 रुपये जमा कराने को लिखा गया था। यह उसे शुरुआती जांच में प्रमाणित लग रहा था। उसमें एक मोबाइल नंबर भी था। उसने उस खाता नंबर में रुपये ट्रांसफर कर दिए। उसके बाद एक मोबाइल नंबर से उनके पास काल आई। उसने अपना नाम जयप्रकाश ज्ञानदेव शिदे बताया। उसने कहा कि कमरा बुकिग के लिए 5160 रुपये जमा कराने होंगे। उसने कहा कि आपके द्वारा भेजे गए 5040 रुपये उन्हें नहीं मिले हैं, जबकि वह राशि उसके खाते से कट चुकी थी। उसके बाद भी उन्होंने 5160 रुपये और जमा करा दिए। उसके बाद भी उसका कमरा बुक नहीं हो सका। तब उन्हें ठगी का पता लगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।