Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी के जन्मदिवस पर माता-पिता समेत 388 ने किया रक्तदान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 15 May 2022 08:37 PM (IST)

    फोटो-26 जागरण संवाददाता गोहाना अनन्या टेडर्स गोहाना द्वारा रविवार को गांव ठसका स्थि

    Hero Image
    बेटी के जन्मदिवस पर माता-पिता समेत 388 ने किया रक्तदान

    फोटो-26 :

    जागरण संवाददाता, गोहाना : अनन्या टेडर्स गोहाना द्वारा रविवार को गांव ठसका स्थित श्रीनंदलाला गोधाम में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। चार साल की अनन्या के जन्मदिवस पर लगे शिविर में उनके पिता मनीष गोयल और माता लक्ष्मी समेत 388 लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर उज्ज्वल डोनर क्लब आर चेन्नई की एक कंपनी द्वारा थैलेसीमिया के बोन मैरो के लिए टेस्ट किए गए और 72 लोगों का पंजीकरण किया गया। शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को पांच ग्राम का चांदी का सिक्का और काफी मग भेंट करके सम्मानित किया गया। व्यक्तिगत रूप से 100 बार रक्तदान करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिविर का सान्निध्य अनन्या के दादा सत्ता पंसारी और दादी माया देवी का रहा। मुख्य अतिथि गोहाना के एसडीएम आशीष वशिष्ठ रहे जिन्होंने स्वयं रक्तदान किया। विशिष्ट अतिथि व्यवसायी विकास जैन और जवाहरलाल नेहरू स्कूल के प्राचार्य डा. सचिन शर्मा रहे। रक्त संकलन के लिए रोटरी ब्लड बैंक सोनीपत से डा. कुलदीप और अमन की टीम पहुंची। शिविर का संयोजन मनीष गोयल, लक्ष्मी गोयल, प्रवीन गोयल और वैभव ने किया।

    शिविर में दिलबाग, रेखा, सुरेंद्र विश्वास, केशव, राहुल गोयल, ठाकुर जगपाल, सुभाष सहरावत, डा. भीम, राजन मल्होत्रा, संदीप नागपाल, रानी, रेखा, मानसी, पूजा आदि ने रक्तदान किया। व्यक्तिगत रूप से 100 बार से अधिक रक्तदान करने पर सुरेंद्र विश्वास, राहुल गोयल, ठाकुर जगपाल, श्याम सुंदर जिदल, सुनील जिदल, दलबीर आर्य और राकेश गंगाना को सम्मानित किया गया।

    इस मौके पर श्रीनंदलाल गोधाम समिति, श्रीकृष्ण आदर्श गोशाला देवीनगर, लावारिस पीड़ित पशु संघ, समाज कल्याण संगठन, संस्कार भारती, सेवा भारती, आहुति, भारत विकास परिषद और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया गया। शिविर में संजय बंसल, हर्ष बंसल, विनोद कुमार जैन, सुभव का सहयोग रहा। जवाहरलाल नेहरू स्कूल के स्वयंसेवकों का व्यवस्था बनाने में सहयोग रहा।

    comedy show banner
    comedy show banner