Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठंड और बारिश से सब्जियों में 45 प्रतिशत हुआ नुकसान

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 06:12 PM (IST)

    जनवरी के शुरुआत से ही मौसम सब्जी की फसलों के अनुकूल नहीं है। मौसम खराब होने से जिले में सब्जी की फसलों में करीब 45 प्रतिशत नुकसान हुआ है।

    Hero Image
    ठंड और बारिश से सब्जियों में 45 प्रतिशत हुआ नुकसान

    जागरण संवाददाता, गोहाना : जनवरी के शुरुआत से ही मौसम सब्जी की फसलों के अनुकूल नहीं है। मौसम खराब होने से जिले में सब्जी की फसलों में करीब 45 प्रतिशत नुकसान हुआ है। करीब तीन सप्ताह तक ठीक से धूप नहीं निकलने से किसानों को काफी परेशानी का सामना पड़ा। पहले बारिश और कई दिन तक धूप नहीं निकलने से जमीन में अधिक नमी है। इससे किसान सब्जी की फसलों की बिजाई भी नहीं कर पा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में करीब एक हजार एकड़ में किसानों ने गाजर, गोभी, खुंभी, मटर, घीया समेत विभिन्न किस्मों की सब्जी की फसलें उगा रखी हैं। जनवरी के शुरुआत से ही मौसम सब्जियों के अनुकूल नहीं है। जनवरी के पहले और दूसरे सप्ताह में जिले में बारिश हुई थी। इससे खेतों में जलभराव हो गया। जलभराव के चलते सब्जियों में काफी नुकसान हुआ। गांव छतैहरा में तो एक किसान का खुंभी की बाड़ ढह गई। जलभराव से आलू, टमाटर, मटर और दूसरी फसलों में नुकसान हुआ है। करीब तीन सप्ताह तक धूप नहीं निकलने सब्जी की फसलें गलने लगी हैं। फसलों में नुकसान होने से सब्जियों के भाव बढ़ सकते हैं। फंगस और गलन की समस्या बढ़ी

    जिले में अब भी जगह-जगह खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है। इससे सब्जी की फसलों में फंगस और गलन की समस्या बढ़ गई है। दोनों ही स्थिति में फसल खराब हो जाती है। खराब हुई सब्जियों को खेत से निकालने में किसानों को अधिक मेहनत करनी पड़ रही है। अधिकारियों से मिली रिपोर्ट के अनुसार जिले में बारिश के चलते सब्जी की फसलों में करीब 45 प्रतिशत नुकसान हुआ है। किसान नई फसलों की बिजाई के लिए मौसम साफ होने का इंतजार करें। खराब फसलों की रिपोर्ट मुख्यालय भेजी गई है।

    - डा. राकेश कुमार, जिला बागवानी अधिकारी