Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनीपत में बसों की कमी से यात्री परेशान, आज 110 और कल 30 बसें जाएंगी संत निरंकारी समागम

    Updated: Wed, 05 Nov 2025 02:25 PM (IST)

    सोनीपत में संत निरंकारी समागम के बाद श्रद्धालुओं को घर पहुंचाने के लिए रोडवेज विभाग ने 90 बसें भेजीं, जिससे स्थानीय रूटों पर सेवाएं प्रभावित हुईं। यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा। विभाग बुधवार को 110 और गुरुवार को 30 बसें और भेजेगा। अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है और बसों के फेरे बढ़ाए जा रहे हैं।

    Hero Image

    सोनीपत बस अड्डा में बसों का इंतजार करते यात्री। जागरण

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। संत निरंकारी के वार्षिक समागम कार्यक्रम के बाद श्रद्धालुओं की घर वापिस भेजने के लिए मंगलवार को रोडवेज विभाग ने 90 बसें भेजी हैं। इनमें से 60 बसें सोनीपत डिपो और 30 बसें गोहाना डिपो से रवाना की गईं। बसों की इस तैनाती से शहर के मुख्य बस अड्डे पर लोकल रूटों की सेवाएं काफी प्रभावित रहीं, जिसके चलते यात्रियों को घंटों तक इंतजार करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोडवेज के अनुसार बुधवार को 110 बसे और वीरवार को 30 बसें भेजी जाएगी। संत निरंकारी मिशन का 78वां वार्षिक संत समागम 31 अक्टूबर से तीन नवंबर तक आयोजित किया गया था। सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज और निरंकारी राजपिता रमित के मार्गदर्शन में हुए इस समागम में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल हुए।

    समापन के बाद मिशन ने रोडवेज विभाग से कुल 280 बसों की डिमांड की है। सोमवार को 50 बसें भेजी गई थीं, वहीं मंगलवार को संख्या बढ़कर 90 पहुंच गई। बुधवार को 110 बसें समागम स्थल के लिए भेजी जाएंगी, जबकि छह नवंबर को 30 बसें रवाना की जाएंगी। इन बसों से श्रद्धालुओं को दिल्ली, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों में भेजा जाएगा।

    बुधवार को राजकीय अवकाश होने के कारण यात्रियों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहेगी, जिससे कुछ राहत मिल सकती है। लोकल यात्रियों को हुई असुविधा सोनीपत डिपो की 150 बसों में से 60 बसों के समागम में जाने से गोरड़, फरमाणा, नरेला, खानपुर और गोहाना जैसे रूटों पर सेवाएं पूरी तरह से ठप रहीं।जबकि दिल्ली, नरेला, पानीपत, रोहतक रूटों पर बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को लंबा इंतजार करना पड़ा।यात्री बसों की जानकारी लेने के लिए पूछताछ केंद्र पर चक्कर लगाते रहे।

    करनाल जाने के लिए बस अड्डा पर एक घंटे से खडे हैं। अभी तक कोई बस उपलब्ध नहीं हो पाई है। पूछताछ केंद्र पर भी बसों का सही समय नहीं बताया जा रहा है। बस उपलब्ध होने के बाद संचालन करने का आश्वासन दिया जा रहा है। -जयनारायण, सोनीपत

    नरेला जाने के लिए बस अड्डा पर पहुंचे थे, लेकिन बस केंसिल बताई जा रही है। अब दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों में बैठक नरेला तक जाना होगा। इससे किराया अधिक लगेगा और समय भी अधिक लग जाएगा। रोडवेज को बसों की व्यवस्था करनी चाहिए। -दर्शना, सोनीपत

     

    समागम के लिए बसें भेजे जाने से कुछ रूट प्रभावित हुए हैं, लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, ताकि किसी को असुविधा न हो।बसों के फेरे भी बढ़ाए जा रहे हैं।

    -

    - विकास दहिया, डीआइ, सोनीपत डिपो