Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भट्ठा मालिक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट से शहर और पुलिस महकमे में हड़कंप

    Updated: Wed, 08 Oct 2025 11:29 PM (IST)

    सोनीपत में एटलस रोड के पास एक भट्ठा मालिक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान रोहतास के रूप में हुई है, जिनके पास से एक सुसाइड नोट मिला है। नोट में तीन लोगों से 75 लाख रुपये के लेन-देन का जिक्र है, जिससे वह परेशान थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    Hero Image

    सोनीपत में एटलस रोड के पास एक भट्ठा मालिक ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।

    जागरण संवाददाता, सोनीपत। बुधवार दोपहर एटलस रोड के पास पानीपत से दिल्ली जा रही मालगाड़ी के आगे कूदकर एक भट्ठा मालिक ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक की पहचान सेक्टर 12 निवासी रोहतास के रूप में हुई है। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें तीन लोगों से 75 लाख रुपये के लेन-देन का जिक्र है।

    पानीपत-दिल्ली डाउन लाइन पर एटलस रोड के पास दोपहर करीब 1:21 बजे एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की बुलेट बाइक और सुसाइड नोट भी रेलवे लाइन के पास मिला है। सुसाइड नोट में पैसों के लेन-देन का जिक्र है। भट्ठा मालिक पैसे न मिलने से परेशान था।

    इसी के चलते वह सुबह अपनी बुलेट बाइक से राठधाना रोड पहुंचा और मालगाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी है। जीआरपी थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि सुसाइड नोट में मृतक रोहतास ने आरोप लगाया है कि राजबीर, सुरेंद्र और सत्येंद्र लंबे समय से उसके 75 लाख रुपये नहीं दे रहे थे।

    मृतक के भतीजे रोहित के बयान के आधार पर पुलिस ने बीएनएस एक्ट की धारा 108 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जाँच शुरू कर दी गई है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    थाना प्रभारी विजयपाल ने बताया कि मृतक रोहतास के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटे हैं। उसकी पत्नी गृहिणी है, जबकि उसका बड़ा बेटा शोभित पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में वकील है।

    उसका छोटा बेटा अभिषेक यूके में एमबीए कर रहा है। परिवार के सदस्य चंडीगढ़ में होने के कारण देर शाम तक घटनास्थल पर नहीं पहुँच सके। परिवार के आने के बाद पुलिस गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिवार को सौंप देगी।