एफडीएमएस से होंगे मिड डे मील से संबंधी सभी भुगतान
जागरण संवाददाता सोनीपत मिड डे मील योजना को लेकर भुगतान की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सोनीपत
मिड डे मील योजना को लेकर भुगतान की व्यवस्था में बदलाव किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा एफडीएमएस (फंड डिस्ट्रब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम) से ही आनलाइन भुगतान किया जाएगा। नई व्यवस्था के बेहतर ढंग से संचालन करने के लिए मिड डे मील इंचार्ज को मुख्यालय स्तर पर ट्रेनिग दी गई। विभाग का मानना है कि नई व्यवस्था से कार्य में पारदर्शिता आएगी और शिक्षकों को कार्य में करने में आ रही समस्याएं भी दूर हो जाएंगी।
सरकार ने मिड डे मील को लेकर जो व्यवस्था बनाई हुई थी, उसमें शिक्षकों को कार्य करने में समस्या आ रही थी। शिक्षकों द्वारा व्यवस्था को बदलाव करने की मांग की जा रही थी। सरकार ने इस वर्ष से व्यवस्था में बदलाव किया है। नई व्यवस्था के अनुसार मिड डे मिल योजना की ग्रांट से जो भी ट्रांजेक्शन होगी, वह नई व्यवस्था के अंतर्गत करनी होगी। मुख्यालय पर आयोजित कार्यशाला में इंचार्ज को पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई और व्यवस्था को लेकर शंकाओं को भी दूर किया। मिड डे मील राशन की सैंपलिग की प्रक्रिया पूरी
शिक्षा विभाग ने अप्रैल से पका हुआ मिड डे मिल देने के आदेश दिए थे।नई व्यवस्था और राशन की गुणवत्ता जांच करने में समय अधिक लगने के कारण अप्रैल का राशन स्कूलों में नहीं पहुंचा। स्कूलों में पहुंचने वाले मिल डे मिल के राशन की गुणवत्ता अच्छी हो, इसके लिए राशन के सैंपल लेने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अधिकारियों से लैब से सैंपल आने का इंतजार है। लैब से हरी झंडी मिलते ही मिड डे मिल की सप्लाई स्कूलों में शुरू करा दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही स्कूलों में सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद अप्रैल का राशन बच्चों को कैसे देना है, इसकी गाइडलाइन मुख्यालय द्वारा जारी की जाएगी।
------------
मिड डे मील की ग्रांट से भुगतान को लेकर व्यवस्था में बदलाव किया गया है। मुख्यालय स्तर पर कर्मचारियों को नई व्यवस्था के संचालन की ट्रेनिग भी दी गई है। नई व्यवस्था लागू होने से पारदर्शिता बढ़ेगी। वहीं, स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता का मिड डे मील भिजवाया जाएगा। इसकी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है। प्रयास है जल्द ही स्कूलों में मिड डे मील की सप्लाई शुरू कर दी जाए।
- बिजेंद्र नरवाल, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।