Sonipat Murder Case: आदित्य हत्याकांड का आरोपित पांच दिन के पुलिस रिमांड पर, पूछताछ में उगलेगा राज
गन्नौर में आदित्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी विश्वामित्र को अदालत ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस महिला एंगल और अन्य पहलुओं से पूछताछ ...और पढ़ें

21 वर्षीय आदित्य की हत्या के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुख्य आरोपित विश्वामित्र को अदालत में पेश किया।
संवाद सहयोगी, गन्नौर। गांव सांदल कलां निवासी 21 वर्षीय आदित्य की हत्या के मामले में स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट ने मुख्य आरोपित विश्वामित्र को अदालत में पेश किया। जहां से उसे पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान पुलिस महिला एंगल को ध्यान में रखते हुए गहन पूछताछ करेगी और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की भी पड़ताल करेगी।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हत्या के बाद आदित्य के शव को ठिकाने लगाने के लिए विश्वामित्र ने एक टैक्सी किराये पर ली थी। यह टैक्सी उसने गांव के ही किसी व्यक्ति से किराये पर ली थी, हालांकि अभी तक टैक्सी मालिक की पहचान नहीं हो सकी है। आरोपित ने टैक्सी यह कहकर ली थी कि वह अपने बच्चों को लेने जा रहा है। इसी टैक्सी में आदित्य के शव को कट्टे में डालकर बड़वासनी नहर तक ले जाया गया था।
रिमांड के दौरान पुलिस आरोपित से आदित्य का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त लोहे की राड और वारदात से जुड़े अन्य साक्ष्य बरामद करने का प्रयास करेगी। इसके साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि इस हत्याकांड में किसी अन्य व्यक्ति की संलिप्तता तो नहीं रही। गौरतलब है कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आ चुका है कि मात्र 20 हजार रुपये के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में आदित्य की उसके ही दोस्त विश्वामित्र ने हत्या कर दी थी।
पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपित ने आदित्य के फोन से धमकी भरे मैसेज और वीडियो भेजकर फिरौती का मामला दर्शाने की कोशिश की थी। शनिवार को दिल्ली के हैदरपुर स्थित मुनक नहर से आदित्य का शव बरामद हुआ था। पुलिस का कहना है कि रिमांड अवधि में पूछताछ के बाद मामले से जुड़े सभी तथ्यों को स्पष्ट किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।