संगठन की मजबूती के लिए दिए कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश
संवाद सहयोगी, गोहाना :
युवा इनेलो की शहरी इकाई द्वारा मंगलवार सोनीपत रोड पर नई सब्जी मंडी के नजदीक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पार्टी के युवा जिलाध्यक्ष सुमित राणा ने कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि संगठन के पदाधिकारी इमानदारी से कार्य करे।
सुमित राणा ने कहा कि युवा ही वास्तव में किसी संगठन की रीढ़ होते है। उन्होंने कार्यकारिणी के पदाधिकारी संगठन में अधिक से अधिक साफ छवि के युवाओं को जोड़ें। राणा ने कहा कि काग्रेस के कुशासन से जन-जन परेशान है। देश और प्रदेश में काग्रेस ने केवल भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है। उन्होने कहा कि कहने के नाम पर सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई हुई है लेकिन वे सभी फाइलों तक सिमटकर रह गई। पूर्व युवा शहरी अध्यक्ष अरुण बड़ौक ने कहा कि प्रदेश का युवा स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहा है। बैठक की अध्यक्षता शहरी युवा अध्यक्ष बंटी हस ने की। इस मौके पर कुलदीप मलिक, विकास नरवाल, रितेश जिंदल, पंकज कालड़ा, विजय सिंधु, सोमबीर भारद्वाज, हिमाशु मेंहदीरता, पवन वाल्मीकि, अजय मलिक, मधुर गाबा, रवि वाल्मीकि, संजय सुखीजा, राकेश चोपड़ा, अमित आदि मौजूद थे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।