पीने वाला जल ही था, नगर निगम का नल ही था..
जागरण संवाददाता, सोनीपत: फ्रेंड्स ला¨फग क्लब एवं रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत सिटी के संयुक्त तत्वाधान मे ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सोनीपत:
फ्रेंड्स ला¨फग क्लब एवं रोटरी क्लब ऑफ सोनीपत सिटी के संयुक्त तत्वाधान में विश्व हास्य दिवस के उपलक्ष्य में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जीवीएम गर्ल्स कॉलेज में आयोजित सम्मेलन में कवियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम समाजिक कुरीतियों पर प्रहार करते हुए वर्तमान व्यवस्था पर व्यंग भी किया। कवि डॉ. अशोक बत्रा ने अपनी रचना, हिरनी के बिन जंगल सूना, हिरनी जैसा दौड़े कौन, घर भूखे बाघों के आगे, अपनी हिरनी छोड़े कौन, सुनाते हुए लड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था और सामाजिक ताना-बाना पर तंग कसा।
इसी तरह बलबीर ¨सह खिचड़ी ने अपनी रचना पीने वाला जल ही था, नगर निगम का नल ही था, निकल के सांप गिरा टब में, पुण्य कर्म का फल ही था, सुनाकर सरकारी कार्यप्रणाली पर खूब व्यंग किया और तालियां बटोरी। इनके अलावा सम्मेलन में डॉ. कीर्ति काले, सरदार मंजीत ¨सह ने भी अपनी रचनाएं पेश की। इससे पूर्व कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार की कैबिनेट मंत्री कविता जैन ने कहा कि कहा कि हंसना प्रभू की नियामत से कम नहीं है। स्वस्थ जीवन जीने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। इस दौरान उनके अलावा अशोक जैन, नवीन जैन, परिमल भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन लाल कुमार ने की। इस दौरान फ्रेंड्स ला¨फग क्लब की ओर से मुख्य अतिथि कविता जैन एवं क्लब के संस्थापक चेयरमैन सतपाल ¨सह अहलावत ने प्रसिद्व हास्य कवि अनिल अग्रवंशी को हास्य सम्राट की उपाधि से सम्मानित किया। क्लब के संस्थापक चेयरमैन सतपाल ¨सह अहलावत ने कहा की हंसी दुनिया की सबसे सरल भाषा है। इसे पूरा संसार समझता है। कार्यक्रम में पंडित अशोक शर्मा, डॉ. ज्योति जुनेजा, सुभाष वशिष्ठ, सुरेंद्र मोहन शर्मा, संदीप जेटली, राजीव तनेजा, डॉ. रमेश बत्रा, कृष्ण वत्स, भारती बत्रा, सुनिता वर्मा, राजीव गुप्ता, आनंद शर्मा, सुशील गोयल, डॉ. बीआर जावा, संतोष राठी, किरन बाला, संजय सिवाच, सीता राम धवन आदि मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।