दहिया खाप से एक प्रधान के चयन की अपील
संवाद सहयोगी, खरखौदा: दहिया खाप के तीन तपों के मौजिज व्यक्तियों की एक बैठक खांडा बारहा की चौपाल में
संवाद सहयोगी, खरखौदा: दहिया खाप के तीन तपों के मौजिज व्यक्तियों की एक बैठक खांडा बारहा की चौपाल में हुई। इसकी अध्यक्षता बारहा खांडा के प्रधान राजेन्द्र ¨सह दहिया ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि अगर सिसाना गांव 2 अप्रैल तक दहिया खाप के दो प्रधानों में से एक का चुनाव नहीं करता है तो तीनों तपे बारहा खांडा, दो पलान सेहरी व चौबीसी अपनी आगामी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होंगे।
तीनों तपों के मुख्य लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से दहिया खाप के दो-दो प्रधान होने से खाप की साख धूमिल होती जा रही है। सिसाना गांव ने दो अप्रैल तक खाप का एक प्रधान चुन कर नहीं दिया तो तीनों तपे ठोस कदम उठा सकते हैं। वहीं तपों के तहत आने वाले गांवों से भी लोगों को लेकर एक कमेटी का निर्माण करने का फैसला लिया गया, जिसमें हर गांव से चार लोगों को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी। बैठक में उपस्थित मौजिज व्यक्तियों में बीर पहलवान, पंचायत समिति चेयरमैन राजबीर दहिया, बल्ले पहलवान रोहणा, बलबीर सेहरी, दयानंद गोपालपुर, धर्मदेव गढ़ी, अनूप ¨सह खठगांव, रणबीर खांडा, मंजीत सरपंच मंडौरा, खजान ¨सह रोहणा आदि के नाम शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।