Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहिया खाप से एक प्रधान के चयन की अपील

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 27 Mar 2017 05:42 PM (IST)

    संवाद सहयोगी, खरखौदा: दहिया खाप के तीन तपों के मौजिज व्यक्तियों की एक बैठक खांडा बारहा की चौपाल में

    दहिया खाप से एक प्रधान के चयन की अपील

    संवाद सहयोगी, खरखौदा: दहिया खाप के तीन तपों के मौजिज व्यक्तियों की एक बैठक खांडा बारहा की चौपाल में हुई। इसकी अध्यक्षता बारहा खांडा के प्रधान राजेन्द्र ¨सह दहिया ने की। बैठक में फैसला लिया गया कि अगर सिसाना गांव 2 अप्रैल तक दहिया खाप के दो प्रधानों में से एक का चुनाव नहीं करता है तो तीनों तपे बारहा खांडा, दो पलान सेहरी व चौबीसी अपनी आगामी कार्रवाई के लिए स्वतंत्र होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीनों तपों के मुख्य लोगों का कहना है कि पिछले लंबे समय से दहिया खाप के दो-दो प्रधान होने से खाप की साख धूमिल होती जा रही है। सिसाना गांव ने दो अप्रैल तक खाप का एक प्रधान चुन कर नहीं दिया तो तीनों तपे ठोस कदम उठा सकते हैं। वहीं तपों के तहत आने वाले गांवों से भी लोगों को लेकर एक कमेटी का निर्माण करने का फैसला लिया गया, जिसमें हर गांव से चार लोगों को लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी। बैठक में उपस्थित मौजिज व्यक्तियों में बीर पहलवान, पंचायत समिति चेयरमैन राजबीर दहिया, बल्ले पहलवान रोहणा, बलबीर सेहरी, दयानंद गोपालपुर, धर्मदेव गढ़ी, अनूप ¨सह खठगांव, रणबीर खांडा, मंजीत सरपंच मंडौरा, खजान ¨सह रोहणा आदि के नाम शामिल हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner