शिक्षक ने छात्र को डंडे से बेरहमी से पीटा
संवाद सहयोगी, गोहाना : गांव बुटाना स्थित जनता विद्या शिक्षण संस्थान में शिक्षक ने गांव गंगाना के छात
संवाद सहयोगी, गोहाना : गांव बुटाना स्थित जनता विद्या शिक्षण संस्थान में शिक्षक ने गांव गंगाना के छात्र राहुल की डंडे से बेरहमी से पिटाई कर दी। छात्र को थप्पड़ भी मारे गए। छात्र का कहना है कि उसने अपने सहपाठी को प्रैक्टिकल बुक दी थी, जिस पर शिक्षक भड़क गए और उसकी बेरहमी से पिटाई की। परिजनों ने छात्र का सामान्य अस्पताल में परीक्षण भी कराया।
गांव गंगाना निवासी राहुल गांव बुटाना स्थित जनता विद्या शिक्षण संस्थान के स्कूल में ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है। राहुल ने बताया कि उसने घंटी के दौरान अपने एक साथी को प्रैक्टिकल बुक दी थी। इसी पर शिक्षक नाराज हो गए और उसकी डंडे से पिटाई की। आरोप है कि शिक्षक ने उसे थप्पड़ भी मारे। राहुल का कहना है कि शिक्षक के पूछने पर वह मोबाइल नंबर बताने लगा। इस पर शिक्षक ने कहा कि ठीक से मोबाइल नंबर भी नहीं बताना आता। इसके बाद उसे मुर्गा बना कर भी पीटा गया। बाद में कक्षा से बाहर भी निकाल दिया। छात्र की कमर में डंडों के निशान भी बन गए। राहुल ने घर जा कर अपने परिजनों को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पिता कुलदीप उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लेकर गया। परिजनों ने शिक्षण संस्थान के प्रबंधन से शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
सजा का है प्रावधान
सरकार ने बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम के तहत (किशोर न्याय अधिनियम)- 2015 लागू कर रखा है। अगर कोई शिक्षक बच्चों को शारीरिक या मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। ऐसा करने पर शिक्षक को सजा और जुर्माना हो सकता है।
अब तक शिक्षक द्वारा छात्र से मारपीट करने के मामले में कोई शिकायत या सूचना नहीं मिली है। सरकार व विभाग के सख्त आदेश हैं कि किसी बच्चे के साथ स्कूल में मारपीट नहीं की जाए। अगर परिजन चाहे तो पुलिस या विभाग को शिकायत कर सकते हैं।
अनिल श्योराण, खंड शिक्षा अधिकारी मुंडलाना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।