Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान का अधिक महत्व: राजन गुप्ता

    By Edited By:
    Updated: Tue, 30 Sep 2014 06:37 PM (IST)

    जागरण संवाददाता, गोहाना : वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव राजन गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा के क

    जागरण संवाददाता, गोहाना : वित्त विभाग के अतिरिक्त प्रधान सचिव राजन गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान का अधिक महत्व है। अनुसंधान के क्षेत्र में जितना अधिक कार्य किया जाएगा चिकित्सक व भावी चिकित्सक अपने क्षेत्र में उतने ही निपुण होंगे। वे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज व हास्पिटल में चिकित्सकों और भावी चिकित्सकों को संबोधित कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजन गुप्ता ने कहा कि अनुसंधान से नया सीखने को मिलता है। चिकित्सा के क्षेत्र में अनुसंधान की उपयोगिता बहुत अधिक है। जब चिकित्सक व भावी चिकित्सक अनुसंधान करेगे तो वे अपने क्षेत्र में आने वाली चुनौतियों का आसानी से सामना कर सकेंगे। उन्होंने संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों व एमबीबीएस की छात्राओं से कंप्यूटर का ज्ञान बढ़ाने की अपील की। इससे पूर्व गुप्ता ने संस्थान का दौरा भी किया। उन्होंने संस्थान की आधुनिक लैब, ओपीडी, वार्ड, मॉड्युलर आपरेशन थियेटर, आईसीयू, सैंट्रल लैब, डिजास्टर रूम, आपातकालीन विभाग, लेक्चर थिएटर, लाइब्रेरी आदि का निरीक्षण किया। गुप्ता ने कहा कि अनुसंधान व चिकित्सा शिक्षा के लिए विभाग व सरकार हर संभव सहायता करने के लिए तैयार है। गुप्ता का संस्थान पहुचने पर निदेशक डा. आरसी सिवाच ने बुक्के भेंट करके स्वागत किया