Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sirsa News: भगवान के दर्शन करने गई महिला का मिला शव, सामूहिक दुष्कर्म की आशंका; पुलिस को इस रिपोर्ट का इंतजार

    सिरसा की एक महिला अंजलि गोगामेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गई। परिजनों ने गैंगरेप और हत्या की आशंका जताई है। अंजलि दर्शन के लिए गई थी और रेलवे स्टेशन के पास झाड़ियों में उसका शव मिला। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    By Subhash Agnihotri Edited By: Sushil Kumar Updated: Thu, 21 Aug 2025 07:36 PM (IST)
    Hero Image
    गोगामेड़ी दर्शन करने गई महिला का झाड़ियों में मिला शव। सांकेतिक फोटो

    जागरण संवाददाता, सिरसा। शहर की जेजे कॉलोनी निवासी एक महिला की राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान अंजलि के रूप में हुई है। स्वजन ने महिला के साथ गैंगरेप कर उसकी हत्या किए जाने की आशंका जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वजन के अनुसार अंजलि सोमवार को गोगामेड़ी दर्शन के लिए घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। मंगलवार सुबह गोगामेड़ी रेलवे स्टेशन के पीछे झाड़ियों में उसका शव संदिग्ध हालत में पड़ा मिला।

    स्वजन ने बताया कि शव की हालत बेहद चिंताजनक थी, जिससे उनके साथ गैंगरेप की आशंका और भी गहरा गई। मृतका के कपड़े अस्त-व्यस्त थे और शरीर पर खरोंच व चोट के निशान भी थे। अंजलि के गुमशुदा होने की सूचना स्वजन ने सिरसा पुलिस को भी दी थी।

    उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और कोई सहायता नहीं दी गई। इसके बाद पीड़ित परिवार ने गोगामेड़ी चौकी में शिकायत दी। राजस्थान पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया, जिसके बाद शव स्वजन को सौंप दिया।

    स्वजन शव को सिरसा लेकर आए, जहां शिवपुरी में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं स्वजन का कहना है कि जेजे कालोनी पुलिस चौकी यदि समय रहते सक्रिय होती, तो शायद अंजलि की जान बचाई जा सकती थी।

    पुलिस जांच में जुटी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

    गोगामेड़ी पुलिस चौकी प्रभारी लाल बहादुर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मृत्यु के कारणों की पुष्टि हो सके। साथ ही घटनास्थल से जुटाए गए साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है।