Haryana News: सिरसा में नशा तस्करी का पर्दाफाश, हेरोइन के साथ महिला गिरफ्तार
सिरसा पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने रानियां क्षेत्र से सरोज रानी नामक एक महिला को 30.05 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। महिला को गश्त के दौरान शक होने पर तलाशी ली गई जिसके बाद हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जाँच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, सिरसा। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने एक महिला को 30 ग्राम 05 मिलीग्राम हेरोइन सहित काबू किया है।
महिला की पहचान सरोज रानी निवासी ढाणी सतनाम सिंह थाना रानियां के रूप में हुई है। महिला के खिलाफ थाना रानियां में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एएनसी सिरसा एएसआइ अशोक कुमार व महिला प्रधान सिपाही देवेंद्र कौर के नेतृत्व में टीम गश्त के दौरान रानियां क्षेत्र की ढाणी सतनाम सिंह घग्गर पुल पटरी पर मौजूद थी।
इसी दौरान एक महिला पुलिस को देखकर तेज़ी से मुड़कर जाने लगी। शक होने पर उसे काबू कर तलाशी ली गई तोउसके पास से हेरोइन बरामद हुई, जिसका वजन 30 ग्राम 05 मिलीग्राम था।
रानियां थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि आरोपित को अदालत में पेश करके पुलिस हिरासत प्राप्त की जाएगी।
रिमांड अवधि के दौरान आरोपित से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी और उनके खिलाफ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।