Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिस्कुट रेस में कक्षा प्रथम की भव्या रही विजेता

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 30 Nov 2017 05:11 PM (IST)

    संवाद सूत्र, ऐलनाबाद : सतलुज पब्लिक स्कूल में प्राथमिक कक्षा के विद्याíथयों की वाíषक खेलकूद स्पर्धा ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिस्कुट रेस में कक्षा प्रथम की भव्या रही विजेता

    संवाद सूत्र, ऐलनाबाद :

    सतलुज पब्लिक स्कूल में प्राथमिक कक्षा के विद्याíथयों की वाíषक खेलकूद स्पर्धा हुई। स्पर्धा का शुभारंभ स्कूल निदेशिका राजरानी गोयल ने किया। स्कूल प्रशासक राजकुमार भार्गव ने बताया कि स्पर्धा के दौरान इन प्रतियोगिताओं में फोग रेस, बिस्कुट रेस, बुक बैलेंस, ऊंची कूद, लेमन रेस, टॉफी रेस, वन लेग रेस, सेक रेस, रस्साकसी व कबड्डी मुख्य खेल के रूप में रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिस्कुट रेस में कक्षा पहली की भव्या प्रथम, जयरीत द्वितीय व मनरीत तृतीय स्थान पर रही। फ्रॉग रेस में कक्षा पहली में श्रवण प्रथम, राघव नेहरा द्वितीय व हिमांशु तृतीय स्थान पर रहा। बुक बैलेंस में कक्षा दूसरी का हर्ष प्रथम, रिद्धि दूसरे व धीरज तृतीय स्थान पर रहे। पीछे दौड़ में दूसरी कक्षा का पार्थ प्रथम, लवजोत व करमन द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। फ्रॉग रेस में नर्सरी कक्षा में निश््चल प्रथम, दिक्षा द्वितीय व वाणी तृतीय स्थान पर रहे। टॉफी रेस में नर्सरी में तीनों स्थान क्रमश: सिमरत, लक्ष्य, जीविका ने पाया। ऊंची कूद दौड़ में प्री-नर्सरी के माधव, करणदीप व कृषा प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। पिक बॉल में प्री-नर्सरी के डेनियल ने प्रथम स्थान व नमनदीप व सिद्धि ने द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। लंगड़ी टांग में ज्ञल की हरगुन ने प्रथम व जय तथा महिप ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। बाल बैलेंस में ज्ञल के युवराज ने प्रथम व गुरनूर तथा अंशिका ने क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पाया। लेमन रेस में तीसरी कक्षा की अमानत ने प्रथम, महकप्रीत ने द्वितीय तथा नवनीत ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल कौशल को प्रकट किया। कबड्डी प्रतियोगिता चौथी व पांचवी कक्षा के बीच हुई जिसमें पांचवीं कक्षा प्रथम स्थान पर रही।