दड़बा कलां में चिट्टा के खिलाफ ग्रामीण एकजुट, पुलिस करें छापेमारी
गांव दड़बा कलां में नशा को रोकने के लिए ग्रामीणों की बैठक हुई

जागरण संवाददाता, सिरसा: गांव दड़बा कलां में नशा को रोकने के लिए ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में चौपटा थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा ने गांव में नशा रोकने के लिए पब्लिक का सहयोग मांगा। ग्रामीणों ने एकजुट होते हुए कहा पुलिस छापेमारी कर नशा करने वालों को पकड़े। गांव के लोग कोई नशा बेचते पकड़े जाने पर जमानत भी नहीं करवाएंगे। गौरतलब है कि गांव में बढ़ रहे नशा को रोकने के लिए गांव के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक डा. अर्पित जैन से गुहार लगाई थी। गांव के युवाओं ने पुलिस अधीक्षक को नशा बेचने वालों के बारे में भी अवगत करवाया।
--- सहयोग जरूरी
चौपटा थाना प्रभारी सत्यवान शर्मा ने कहा कि नशा रोकने के लिए ग्रामीण पुलिस का सहयोग करें। नशा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि नशे से जहां व्यक्ति की सेहत खराब हो रही है। इसी के साथ समाज के लिए भी नशा घातक है। युवा वर्ग शुरुआत में नशा शौक के अंदर करता है। यही शौक उसकी बर्बादी का कारण बनता है। इसी के साथ ग्रामीणों को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।