Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकारी अध्यापकों की अव्यावहारिक ट्रांसफर पालिसी के विरोध में ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन

    हरियाणा में अध्यापकों की ट्रांसफर पालिसी के विरोध में गांव बरासरी राजकीय उच्च विद्यालय और राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय शाहपुरिया में ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया। राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय शाहपुरिया के मुख्य गेट पर ग्रामीणों ने दो घंटे तक रोष प्रदर्शन कर सरकार व शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की। गांव बरासरी के ग्रामीणों ने दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।

    By JagranEdited By: Updated: Sat, 20 Aug 2022 11:46 PM (IST)
    Hero Image
    सरकारी अध्यापकों की अव्यावहारिक ट्रांसफर पालिसी के विरोध में ग्रामीणों ने किया रोष प्रदर्शन

    संवाद सहयोगी, नाथूसरी चौपटा : हरियाणा में अध्यापकों की ट्रांसफर पालिसी के विरोध में गांव बरासरी राजकीय उच्च विद्यालय और राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय शाहपुरिया में ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन किया। राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय शाहपुरिया के मुख्य गेट पर ग्रामीणों ने दो घंटे तक रोष प्रदर्शन कर सरकार व शिक्षा विभाग के विरुद्ध नारेबाजी की। गांव बरासरी के ग्रामीणों ने दो दिन का अल्टीमेटम दिया है। इसके बाद ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने की चेतावनी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ----स्कूल में स्टाफ नहीं होगा तो कैसे होगी पढ़ाई

    शाहपुरिया के राजकीय स्कूल गेट के सामने रोष प्रदर्शन करते हुए जय सिंह, ओमप्रकाश, सुंदर पाल, सतबीर, धर्मवीर, नरेश कुमार, राज कुमार, भगवान सिंह, दशरथ, हनुमान ने कहा कि गांव के कन्या माध्यमिक विद्यालय में कुल छह पद हैं जिनमें से दो पद तो पहले भी खाली पड़े हैं और दो पदों से अध्यापकों के तबादले कर दिए गए हैं। स्कूल में स्टाफ ही नहीं होगा तो कैसे पढ़ाई होगी। अब लड़कियों को कैसे अच्छी शिक्षा दिला पाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ तो बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और दूसरी तरफ स्कूलों में शिक्षकों की कमी कर उनके साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि स्कूल में स्टाफ की कमी को पूरा किया जाए और स्कूलों में की संख्या को कम करने की बजाय बढ़ाई जाए।

    ------------------------

    अनिश्चितकालीन धरना करेंगे शुरू

    गांव बरासरी के राजकीय उच्च विद्यालय के मेन गेट पर रोष प्रदर्शन करते हुए पूर्व सरपंच राजेश चाहर, रामानंद, दलबीर गढ़वाल, अमर सिंह नंबरदार, अमर सिंह रोज, सुरेंद्र सहारण, मनिदर पाल पूनिया, सज्जन कुमार व रतन कुमार ने कहा कि जिन स्कूलों में छात्र संख्या सरकारी नियमों के अनुसार पूरी होने के बावजूद चौपटा खंड के तीन मिडिल स्कूल गवर्नमेंट गर्ल स्कूल शाहपुरिया, गवर्नमेंट गर्ल मिडिल स्कूल साहुवाला द्वितीय और गवर्नमेंट मिडिल स्कूल शक्कर मंदोरी में ट्रांसफर ड्राइव में पोस्ट नहीं खुल रही है। जिस कारण गांव बरासरी और शाहपुरिया के ग्रामीणों ने रोष प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे। इसके लिए सरकार ही जिम्मेवार है।