सब्जी मंडी बन सकती है कोरोना का हॉट स्पॉट
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है। इसकी पालना के लिए सरकारी विभागों को आदेश जारी किए हैं। लेकिन विभाग खुद ही लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वीकेंड के पहले दिन शनिवार को सब्जी मंडी में सरेआम नियम टूटे।

संवाद सहयोगी, डबवाली : कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन लगाया है। इसकी पालना के लिए सरकारी विभागों को आदेश जारी किए हैं। लेकिन विभाग खुद ही लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वीकेंड के पहले दिन शनिवार को सब्जी मंडी में सरेआम नियम टूटे।
सुबह करीब सात बजे सब्जी मंडी खचाखच भरी हुई थी। सीमावर्ती राज्यों से बड़ी संख्या में लोग आए थे। करीब 20 फीसद लोग ही मास्क लगाए नजर आ रहे थे। शारीरिक दूरी का तो कहीं भी पालन नहीं हो रहा था। सरकार के आदेश हैं कि सुबह 11 बजे तक सब्जी मंडी तो उसके बाद रेहड़ियों के जरिए होम डिलीवरी की जाएगी। अगर प्रशासन ने जल्द ही सख्ती नहीं की तो सब्जी मंडी कोरोना का हॉट स्पॉट बन जाएगी। मार्केट कमेटी के पांच कर्मचारी तैनात, पुलिस की भी मदद मांगी
सब्जी मंडी में हालात काबू करने के लिए मार्केट कमेटी के पांच कर्मचारी तैनात किए गए हैं। हो सकता है कि लॉकडाउन के कारण कर्मचारी न गए हो। रविवार को छुट्टी है। सोमवार को पांचों कर्मी वहां तैनात मिलेंगे, चार पुलिसकर्मी भी सहयोग करेंगे। मैं खुद विजिट करूंगा। सब्जी मंडी में नियमों की पालना करवाई जाएगी।
-वीरेंद्र मेहता, सचिव, मार्केट कमेटी, डबवाली
हीरालाल शर्मा ने लगवाई वैक्सीन
जागरण संवाददाता, सिरसा : प्रदेश व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष हीरालाल शर्मा ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में जरूरी है कि हम नियमों का पालन करते हुए सावधानी बरतें। कोरोना से बचाव में वैक्सीन कारगर है। सभी लोगों को टीका लगवाना चाहिए। उन्होंने व्यापारियों से भी अपील की है कि वैक्सीन अवश्य लगवाएं। साथ ही दो गज की दूरी, मास्क भी जरूरी के नियम को भी न भूलें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।