Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में हिंदुओं को सीट वितरण में मिले पूरा हक, विश्व हिंदू परिषद ने की मांग

    Updated: Tue, 25 Nov 2025 03:52 PM (IST)

    विश्व हिंदू परिषद ने माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज, कटरा में सीट वितरण पर चिंता व्यक्त की है। परिषद ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया कि 50 में से 42 सीटें एक ही समुदाय को आवंटित की गईं, जिससे हिंदुओं में असंतोष है। विहिप ने मामले की निष्पक्ष जांच और भविष्य में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की मांग की है। उन्होंने हिंदुओं के साथ भेदभाव का आरोप लगाया और सरकार से न्याय की गुहार लगाई।

    Hero Image

    वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में हिंदुओं को सीट वितरण में मिले पूरा हक (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, सिरसा। माता वैष्णो देवी मेडिकल कालेज, कटरा में सीट वितरण संबंधी समीक्षा के लिए विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाई ने उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

    ज्ञापन में जिला उपाध्यक्ष राकेश कटारिया ने बताया कि विहिप माता वैष्णो देवी मेडिकल कालेज, कटरा (जम्मू-कश्मीर) में हाल ही में हुए सीट वितरण की ओर आपका ध्यान दिलवाना चाहती है। उन्होंने बताया कि कुल 50 सीटों में से 42 सीटें एक ही समुदाय के विद्यार्थियों को आवंटित की गई हैं, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों एवं बहुसंख्यक हिंदू समाज के बीच असंतोष उत्पन्न हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संस्थान की निष्पक्षता को ध्यान में रखते हुए यह अपेक्षा स्वाभाविक है कि सीट वितरण की प्रक्रिया में संतुलन, पारदर्शिता और न्यायपूर्ण नीति अपनाई जाए। सुरेंद्र पूनिया ने कहा कि भारत के संविधान में निहित समान अवसर, न्याय एवं पारदर्शिता के मूल्यों को ध्यान में रखते हुए माता वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज में हुए सीट वितरण मामले की एक निष्पक्ष और उच्च-स्तरीय जांच करवाई जाए।

    भविष्य में ऐसे पवित्र स्थलों से जुड़े शैक्षणिक संस्थानों में सीट वितरण प्रक्रिया को पूर्णत: पारदर्शी, संतुलित एवं न्यायसंगत सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं। उन्होंने कहा कि इस कालेज में हिंदुओं का रुपया लगा है, लेकिन यहां हिंदुओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उनकी भारत सरकार से भी मांग है कि इस मुद्दे पर त्वरित विचार करते हुए हिंदुओं को न्याय दिलाया जाए।